कांग्रेस का भी सपा के साथ गठबंधन से इनकार, राज बब्बर ने कहा कोई चर्चा नहीं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की किसी औपचारिक चर्चा से इनकार किया है। इससे एक दिन पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भी विधानसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार कर चुके हैं। गठबंधन नहीं -राज बब्बर ने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए इसे मीडिया की उपज बताया। -राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस या समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

Update: 2016-11-11 11:29 GMT

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चर्चित गठबंधन अब खतरे में है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने तो गठबंधन से इनकार किया ही था, अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की किसी चर्चा से इनकार कर दिया है। हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन का संकेत दे चुके हैं।

गठबंधन नहीं

-राज बब्बर ने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए इसे मीडिया की उपज बताया।

-राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस या समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

-उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेसियों में जिस नाराजगी की बात की जा रही है वह पूरी तरह बेबुनियाद है।

नोटबंदी का स्वागत

-राज बब्बर ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों पर पाबंदी लगाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का भी स्वागत किया।

-राज बब्बर के मुताबिक़ गरीबों को हो रही थोड़ी बहुत परेशानियों के बावजूद वह इस फैसले का स्वागत करते हैं और इससे खुश हैं।

-हालांकि, राजबब्बर ने कहा कि सरकार को गरीबों की व्यावहारिक परेशानियों को दूर करने की भी कोशिश करनी चाहिए।

-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक़ काला धन गिनती के लोगों के पास है, जबकि बड़े नोट बंद होने का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है।

-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर इलाहाबाद के कोरांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News