PM की रैली से पहले BJP का पोस्टर: देश में मोदी, प्रदेश में योगी

Update: 2016-07-21 06:45 GMT

गोरखपुर: यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने पीएम मोदी की 22 जुलाई को होने वाली रैली के एक दिन पहले पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में पीएम मोदी को चाणक्य और सांसद महंत योगी आदित्यनाथ को यूपी का बादशाह के रूप में दिखाया गया है। पोस्‍टर में लिखा है देश में मोदी प्रदेश में योगी।

यह भी पढ़ें... पोस्‍टर लगवाने वाले BJP नेता होंगे अरेस्‍ट ? सपा ने दर्ज कराया केस

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद के नेतृत्व में बैंकॉक से टाउन हॉल तक पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर जारी किया पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का चाणक्य और सिंहासन पर बैठे भाजपा सांसद गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को यूपी का बादशाह बताया गया है।

-योगी आदित्यनाथ को 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की जाती रही है।

-इस पोस्टर में भी स्लोगन लिखा है कि देश में मोदी प्रदेश में योगी।

-इससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के पहले योगी को सीएम प्रोजेक्ट करने के लिए इस पोस्टर को जारी किया गया।

-जिससे उनका ध्यान कार्यकर्ताओं और यूपी की जनता की तरफ आकर्षित हो सके।

क्या कहा बीजेपी कार्यकर्ता का ?

-इस संबंध में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद का कहना है कि जिस तरह मोदी देश का विकास कर रहे हैं वह चाणक्य के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

-उसी तरह प्रदेश की जनता चाहती है कि महंत योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश का विकास करें।

-यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के पहले पद यात्रा निकालकर उनका स्वागत किया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News