लखनऊ : पूर्व आप नेता और जाने-माने वकील प्रशांत भूषण की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं उन्होंने श्रीकृष्ण पर जो अभद्र टिप्पणी की है उसके बाद उनका विरोध आरंभ हो चुका है इसी क्रम में रविवार लखनऊ में कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने धारा 295 A और 153 A के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है
ये भी देखें :श्रीनगर में नोहटा पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला, 2 जवान घायल
भूषण ने एक ट्वीट में लिखा था कि रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें?