भीम आर्मी भाजपा के इशारे पर कर रही है कामः मायावती

मायावती ने कहा कि दलित वर्ग के लोग किसी भी भावना में आकर अर्थात् यार-दोस्त, रिश्ते-नाते व जाति-बिरादरी आदि के चक्कर में आकर अपना वोट ख़राब ना करें इसी ही प्रकार अन्य संगठनों से भी सावधान रहें।;

Update:2019-03-31 19:07 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि देश में ख़ासकर दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में अधिकतर संगठन व छोटी-छोटी पार्टियाँ चुनाव में बसपा. व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को नुकसान पहुँचाने के लिए ही बनी हैं।

भाजपा लोकसभा चुनाव में जनता को बहकाने का काम कर रही है:अखिलेश यादव

इससे इन वर्गों के लोग सावधान रहें। मायावती ने कहा कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए, ही भीम आर्मी के संचालक चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है ताकि बसपा. का दलितों का वोट थोड़ा बंट जाये।

मायावती ने कहा कि यह संगठन भाजपा ने बनवाया है इसी को ही आगे करके षडयन्त्र के तहत सहारनपुर में शब्बीरपुर काण्ड कराया गया। यह सब खुलासा होने पर, फिर इसका व अपने नये षडयन्त्र को बचाने के लिए उसे जेल भेजा गया और अब चुनाव नज़दीक आते ही भाजपा ने ही उसे जेल से बाहर किया हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा चन्द्रशेखर को हमारी पार्टी में भेजने की कोशिश की ताकि गुप्तचरी करके बसपा की सभी गतिविधियों की, जानकारी मिलती रहे, लेकिन ज बह इसमें फेल हो गयी तो अब वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़वा रही है ताकि बी.एस.पी. का दलित बेस वोट थोड़ा बंट जाये और यह वोट जितना बंटेेगा तो उतना ही बीजेपी को फायदा पहुंच जायेगा।

मायावती ने कहा कि दलित वर्ग के लोग किसी भी भावना में आकर अर्थात् यार-दोस्त, रिश्ते-नाते व जाति-बिरादरी आदि के चक्कर में आकर अपना वोट ख़राब ना करें इसी ही प्रकार अन्य संगठनों से भी सावधान रहें।

Tags:    

Similar News