Bhagwant Mann Daughter: पंजाब सीएम की बेटी को खालिस्तानियों ने दी धमकी, फोन पर गाली-गलौज
Bhagwant Mann Daughter: मुमुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर जो कि यूएस में रहती हैं, उन्हें खालिस्तानियों ने फोन कर धमकाया है। खालिस्तानियों ने अब पंजाब सीएम की विदेश में रह रही बेटी को टारगेट करना शुरू कर दिया है।
Bhagwant Mann Daughter: खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस के सख्त एक्शन पर दुनियाभर के सिख कट्टरपंथी भड़के हुए हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के उकसावे पर तमाम देशों में खालिस्तानी विरोध-प्रदर्शन कर भारत सरकार के खिलाफ आग उगल रहे हैं। अमृतपाल के समर्थन में कई देशों में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन हो चुका है। अमृतपाल पर हुई कार्रवाई से बौखलाए खालिस्तानियों ने अब पंजाब सीएम की विदेश में रह रही बेटी को टारगेट करना शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर जो कि यूएस में रहती हैं, उन्हें खालिस्तानियों ने फोन कर धमकाया है। इसका खुलासा परिवार के वकील हरमीत कौर बराड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। बता दें कि सीरत सीएम मान की पहली पत्नी की बेटी हैं। सीरत अपनी मां और भाई दिलशाद के साथ अमेरिका में रहते हैं। दोनों बच्चे भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह में भी आए थे। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद पिछले साल पंजाब सीएम ने अपनी दूसरी शादी रचाई थी।
मान की बेटी के साथ की गई गाली-गलौज
वकील हरमीत कौर बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर खालिस्तानियों को आड़े हाथों लिया है। बराड़ ने लिखा है, तुम पैदा ही बददिमाहग थे या इस सदी में हुए। बैठकर इस पर सोचना। कभी तुम सोशल मीडिया पर कहते हो अमेरिका में भगवंत मान के बच्चों को घेरो। कभी वहां गुरू घरों में प्रस्ताव पास कर रहे हो। कल तो हद ही हो गई, जब भगवंत मान की बेटी को फोन पर गालियां दी। पंजाबी भाषा में लिखे इस पोस्ट में हरमीत कौर ने आगे खालिस्तानियों पर बरसते हुए कहा कि भगवंत मान को घेरो। जिन्होंने तुम्हारा बिगाड़ा है, उन्हें गालियां दो। बच्चों को डराकर तुम्हें कौन सा खालिस्तान मिल जाएगा। उन्होंने भगवंत मान की बेटी के साथ ऐसी हरकत करने वालों को सिख धर्म पर धब्बा तक करार दे दिया।
मान की बेटी को फोन पर दी गई गालियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को खालिस्तानी समर्थकों ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार अलग-अलग नंबरों से फोन किया था। तीनों बार सीरत से फोन पर गाली-गलौज की गई। उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। मान की बेटी ने जिन नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे, उन्हें ब्लॉक कर दिया है। परिवार ने पुलिस में अभी तक इसकी शिकायत नहीं की है।
भगवंत मान के बच्चों को घेरने की योजना
अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी अतिवादी अपने विरोध-प्रदर्शन की कोई न होते देख अब पंजाब सीएम के बच्चों को टारगेट करने का प्लान बनाया है। भगवंत मान के यूएस में रह रहे बेटा-बेटी की घेराबंदी करने की योजना बनाई गई है। इसे लेकर अमेरिका एक गुरूद्वारे में प्रस्ताव भी पास किया गया है। बता दें कि वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के पंजाब में ही होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ अमृतपाल और खालिस्तान समर्थकों का प्रोपेगेंडा जारी है।