Punjab Election 2022: "ना घर के ना घाट के, अब बस यार रह गए इमरान खान के", नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी का तंज

Punjab Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का मजाक बनाते हुए एक ट्वीट किया।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Shreya
Update:2022-02-06 21:20 IST

नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

Punjab Election 2022: विधानसभा चुनाव के दहलीज पर खड़े पंजाब में सियासी गतिविधियां चरम पर है। सबसे ज्यादा हलचल सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) में मची है। लंबे समय के जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज पंजाब में कांग्रेस ने अपना अगला कैप्टन चुन लिया। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बनाम पीसीसी प्रमुख नवजोत सिद्धू (Charanjit Singh Channi vs Navjot Singh Sidhu) के बीच सीएम पद को लेकर चल रही रस्साकस्शी अब खत्म होते नजर आ रही है।

शुरू से सीएम की कुर्सी पर नजरें गड़ाए पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को एकबार फिर निराशा हाथ लगी है। सीएम चन्नी ने एकबार फिर उन्हें मात देते हुए कांग्रेस आलाकमान (Congress High Command) का भरोसा जीत लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज पंजाब में कांग्रेस के सीएम के चेहरे से पर्दा हटाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया। इसके ऐलान के साथ ही अक्सर विपक्षी दलों पर अपने अंदाज में वार करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर अब विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गईं हैं।

भाजपा नेताओं ने सिद्धू का उड़ाया मजाक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का मजाक बनाते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट में पात्रा ने लिखा, "ना घर के ना घाट के ये तो अब बस यार रह गए इमरान खान के"। दरअसल सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी घनिष्ठता को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहे हैं। हालिया में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये कहकर हलचल मचा दी थी कि सिद्धू को उनके कैबिनेट में शामिल करने के लिए सीमा पार से पैरवी की गई थी। 

संबित पात्रा का ट्वीट 

इसी कड़ी में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि इतना तय है कि सिद्धू की पतंग तो कट गई, अब देखना ये होगा कि उसे लूटता कौन है। इसके अलावा हाल ही में अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अपने ट्विट में सिध्दू का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सिद्धू ने बहुत कोशिश की "दर्शनी घोड़ा" कहकर समझाने की… पर लगता है राहुल गांधी को बस आखिरी बात "खोता" यानि गधा ही समझ में आया।

अकाली दल ने भी साधा निशाना

अकालियों के खिलाफ हमेशा हमलावर रूख रखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठीया ने भी जोरदार हमला बोला है। मजीठीया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने सिद्धू को गप्पू बताते हुए कहा कि अमृतसर की जनता को किसी ऐसे शख्स की जरूरत नहीं है। उन्हें अमृतसर ईस्ट की जनता यहां से भी भगाएगी। बता दें कि अकालियों और सिद्धू के बीच पूरानी अदावत रही है।

नवजोत सिंह सिद्धू जब बीजेपी में भी थे, तब भी उनकी कभी बादल परिवार से नहीं बनी। बीजेपी से निकलने के बाद वो बादल परिवार पर औऱ हमलावर हो गए। उनके निशाने पर खासतौर पर बादल परिवार के रिश्तेदार और अकाली सरकार में ताकतवर मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठीया होते थे। सिद्धू उन पर लगातार ड्रग्स के कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाते थे। यही वजह है कि विक्रमजीत सिंह मजीठीया ने इस बार सिद्धू के गढ़ माने जाने वाले अमृतसर पूर्व से पर्चा दाखिल किया है। दोनों दिग्गजों की टक्कर ने इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प बना दिया है।

बहरहाल अपने लच्छेदार शब्दों से विरोधियों पर गरजने वाले सिद्धू का अगला स्टैंड क्या होता है ये तो आने वाले समय ही बताएगा। फिलहाल विपक्ष को उनपर हमला करने का एक बड़ा मौका हाथ लग गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News