इस वजह से फेसबुक पर साजिश की शिकार हुईं 25 महिलाएं, जानिए क्या हुआ..

मोटापा कम करने के नाम पर शहर की 25 से अधिक संभ्रांत महिलाएं ब्लैकमेलर के जाल में फंस गईं। इन महिलाओं का फेसबुक अकाउंट हैक करके उसके माध्यम से अन्य महिला मित्रों से चैट करके पहले तो उनकी नग्न तस्वीरें मंगाई गई। फिर लाखों रुपये की उगाही की गई।

Update:2020-02-23 10:22 IST

चंदौसी(संभल) :मोटापा कम करने के नाम पर शहर की 25 से अधिक संभ्रांत महिलाएं ब्लैकमेलर के जाल में फंस गईं। इन महिलाओं का फेसबुक अकाउंट हैक करके उसके माध्यम से अन्य महिला मित्रों से चैट करके पहले तो उनकी नग्न तस्वीरें मंगाई गई। फिर लाखों रुपये की उगाही की गई।

 

यह पढ़ें...अमूल्या की हत्या पर मिलेंगे 10 लाख: पाकिस्तान समर्थन पड़ा भारी, हुआ ये ऐलान

 

 

कुछ महिलाओं ने शनिवार की शाम को कोतवाली जाकर मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच के लिए साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया है।

साइबर अपराधी के जाल में फंस चुकी महिलाओं ने एकत्र होकर शहर कोतवाली जाकर तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को भी फोन पर मामले की जानकारी दी गई। महिलाओं ने बताया कि ब्लैकमेलर सबसे पहले किसी महिला की फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर के जरिये अन्य महिलाओं से चैट करता है। महिला समझती है कि उसकी अपनी दोस्त/सहेली बात कर रही है।

इसके बाद महिला को अतिशीघ्र मोटापा कम कराने की युक्ति सुझाने की बात कही जाती है। मोटापा देखने के नाम पर महिला से चेहरे सहित प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें मांगी जाती है। एक महिला से तो उसकी बहन की फेसबुक आईडी को हैक करके कई तस्वीरें मंगा ली गई हैं। इन तस्वीरों को एक मोबाइल फोन नंबर देकर व्हाट्सएप पर मंगाया।

 

यह पढ़ें...नहीं थम रहा CAA के खिलाफ बवाल: शाहीनबाग के बाद अब यहां विरोध

इसके बाद अब ब्लैकमेलर ने उन्हीं फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हैकर्स ने अकाउंट नंबर 07112413000016 और आईएफसीई कोड ओआरबीसी 100711 दिया है। बताया गया है कि बदनामी से बचने को कई महिलाओं ने धनराशि भी खाते में डाल दी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News