कांग्रेस में युवा बनाम ओल्ड की जंग के आसार, जितिन के बाद प्रिया का सचिन को समर्थन

राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस में युवा बनाम ओल्ड की जंग शुरू होने के आसार दिखने लगे हैं।

Update:2020-07-14 21:20 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बाद कांग्रेस की एक और युवा नेता और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी सचिन पायलट का समर्थन किया है। प्रिया दत्ता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप में दो युवा नेताओं को खो दिया है। जितिन प्रसाद के बाद प्रिया दत्त के इस बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

पार्टी ने दो युवा नेताओं को खो दिया

कांग्रेस की युवा नेता और आर्थिक राजधानी मुंबई से सांसद रह चुकीं प्रिया दत्त ने सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में प्रिया ने कहा है कि एक और दोस्त पार्टी छोड़ रहा है। सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के साथ ही मैंने काम किया है और यह दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारी पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दो युवा नेताओं को खो दिया है।

यह भी पढ़ें...पायलट के समर्थन में उतरे कई दिग्गज कांग्रेसी, अपनी ही पार्टी पर बोला बड़ा हमला

महत्वाकांक्षी होना बुरी बात नहीं

राजस्थान में सचिन पायलट की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर थी और इसी की ओर इशारा करते हुए प्रिया दत्त ने कहा है कि मैं यह बिल्कुल नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना कोई गलत बात है। प्रिया ने कहा कि पार्टी के मुश्किल दौर में इन दोनों नेताओं ने काफी कड़ी मेहनत की है। सियासी जानकारों का कहना है कि प्रिया दत्त के ट्वीट से जाहिर है कि कांग्रेस के युवा नेताओं को सचिन पायलट के खिलाफ की गई कार्रवाई नागवार गुजरी है।

Full View

जितिन ने सचिन के समर्पण को किया याद

प्रिया दत्त से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट किया था। जितिन प्रसाद का कहना था कि सचिन पायलट के साथ मैंने सिर्फ काम ही नहीं किया बल्कि वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। कांग्रेस के लिए सचिन पायलट के योगदान का जिक्र करते हुए जितिन प्रसाद ने लिखा है कि‌ पार्टी में कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि सचिन ने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। जितिन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने इस बात पर दुख भी जताया है कि सचिन के खिलाफ कार्रवाई करने की नौबत आई।

यह भी पढ़ें...पायलट का उत्तराधिकारीः कौन हैं ये, कितना जानते हैं इनके बारे में आप

कार्रवाई के खिलाफ युवा नेता आए सामने

दरअसल कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद युवा नेताओं की जो भावनाएं दबी रह गई थीं, वह सचिन पायलट के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। जानकारों का कहना है कि पार्टी में युवा बनाम ओल्ड की जंग छिड़ने के आसार दिखने लगे हैं। जितिन प्रसाद के साथ ही प्रिया दत्त को भी पार्टी का मजबूत युवा नेता माना जाता है और इन दोनों को राहुल गांधी का करीबी भी कहा जाता रहा है।

सचिन के खिलाफ कार्रवाई पर दुख जताया

हालांकि पिछले कुछ समय से जितिन प्रसाद कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर चल रहे हैं, लेकिन अभी तक कभी भी उन्होंने इस बाबत अपना मुंह नहीं खोला था। सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस के इस कदम पर दुख जताया है। सियासी जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के कुछ और नेता भी बगावत के रास्ते पर चल पड़ें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस ने की पायलट की सभी पदों से छुट्टी, समर्थकों पर भी कड़ी कार्रवाई

सुलह की कोशिशें नाकाम होने पर कार्रवाई

हालांकि जानकारों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने सचिन के साथ सुलह करने की काफी कोशिश की थी मगर उनके अपनी मांगों पर अड़े रहने के कारण सुलह का रास्ता नहीं खोजा जा सका। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सचिन से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की मगर वे अपने रुख से टस से मस नहीं हुए और इसी का नतीजा उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से उनकी बर्खास्तगी के रूप में सामने आया। अपने खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया कि सच को परेशान किया जा सकता है मगर पराजित नहीं।

सचिन जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपने मतभेदों और नाराजगी को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं। सोमवार तक गहलोत सचिन पायलट के खिलाफ खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे थे मगर मंगलवार को वह भी सचिन के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने सचिन पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका नजरिया आ बैल मुझे मार वाला रहा है। वैसे सचिन के खिलाफ कार्रवाई से राजस्थान में प्रतिक्रिया दिखनी शुरू हो गई है। टोंक जिले में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। कुछ और जिलों से भी इस्तीफे की खबरें सामने आई हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News