मौत का सामान हैः बिक रहे आकर्षक और लुभावने वायरस ब्लॉकर कार्डस
इन कार्ड के क्रैक होने पर क्लोरीन गैस रिस सकती है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ सांस लेने में जहर का काम कर सकती है। इसके अलावा खाल भी जल सकती है। वैज्ञानिकों ने इसके खतरों के प्रति चेतावनी भी दी है जिसके चलते अमेरिका में इन पर बैन लग चुका है।
आपातकालीन वायरस सुरक्षा! आपको महामारी के वायरस से बचाएगा। बस अपनी गर्दन पर लटका लो और वातावरण में मौजूद वायरस को हटा दो। इस तरह के दावों के साथ आज कल दवा की दुकानों पर तमाम वायरस ब्लॉकर कार्ड बिक रहे हैं और लोग बिना सोचे समझे। बाबाजी की भभूत की तरह आँख मींचकर अपने लिए और अपने बच्चों के लिए इन्हें खरीद रहे हैं। इसमें पढ़े लिखे क्लास वन सोसायटी से लेकर मध्यम वर्ग तक के लोग शामिल हैं।
दावा है कि इन कार्ड के सोडियम क्लोरीन काम्बिनेशन, क्लोरीन डाइऑक्साइड काम्बिनेशन से वातावरण से वायरस हटाने/जीवाणु, जीवाणु, घटकों, चारों ओर हवा में तैरते वायरस और बैक्टीरिया को हटा दिया जाता है। इसके साथ सलाह दी जाती है कि कृपया इसका उपयोग करें वहीं करें जहां वायरस की मौजूदगी की संभावना है।
कहा जा रहा है कि सबसे पहले इसको लेकर एक जापानी कंपनी आई थी। जिसने दावा किया था कि यह कार्ड खोलने के 30 दिन बाद तक काम करता है। इसके बाद तो तमाम बड़ी बड़ी कंपनियों में इस कार्ड को बेचने की होड़ लग गई और गणेशजी को दूध पिलाने वाले इस देश में लोग भेड़ों के झुंड की तरह दौड़ पड़े। बिना यह जाने कि देश के किसी मेडिकल रिसर्च संस्थान ने इस पर क्या कहा है। डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य संगठन क्या कह रहे हैं।
झूठे हैं वादे
मजे की बात ये है कि जापान की उपभोक्ता मामलों की समिति मार्च की शुरुआत में ही इस तरह के कार्ड बनाने वाली कंपनियों के झूठे वादों से जनता को आगाह कर चुकी है। इस तरह के कार्डों की ई कामर्स प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है।
इन कार्ड के क्रैक होने पर क्लोरीन गैस रिस सकती है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ सांस लेने में जहर का काम कर सकती है। इसके अलावा खाल भी जल सकती है। वैज्ञानिकों ने इसके खतरों के प्रति चेतावनी भी दी है जिसके चलते अमेरिका में इन पर बैन लग चुका है।
इसे भी पढ़ें कोरोना मचाएगा प्रलय: 32 देशों के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, सुनकर हो जायेंगे हैरान
इंफेक्शस बीमारियों के विशेषज्ञ राबर्ट का यह कहना है कि इन कार्ड की बिक्री पर पूरी दुनिया में जहां भी ये बिकें प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।