2021 Flop Batsman: जानें साल 2021 टेस्ट क्रिकेट किन बल्लेबाजों के लिए रहा बेहद खराब, देखें कौन खिलाड़ी खराब फॉर्म से हुआ टीम से बाहर...
2021 Flop Batsman: इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज डोमिनिक सिबली लिए साल 2021 की शुरुआत बेहतरीन रही थी लेकिन उसके बाद सिबली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
TOP 5 Test Cricket flop Batsman: क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलना हर खिलाड़ी के लिए बेहद अहम होता है। साल 2021 में कई खिलाड़ियों ने छोटे फॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। कई बड़े खिलाड़ियों ने तो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा का जौरह दिखाया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा अनुसार प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे। चलिए जानते हैं 2021 का साल किन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट फॉर्मेट अच्छा नहीं रहा...
डोमिनिक सिबली
इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज डोमिनिक सिबली लिए साल 2021 की शुरुआत बेहतरीन रही थी लेकिन उसके बाद सिबली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। डोमिनिक सिबली ने साल 2021 की शुरुआत में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन इस पारी के बाद सिबली कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सिर्फ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 200 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेल पाए थे। जिसके बाद इंग्लिश सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ जुलाई में हुई टेस्ट सीरीज में बाहर कर दिया गया था।ॉ
मार्कस हैरिस
ऑस्ट्रे्लिया के मार्कस हैरिस के लिए साल 2021 के साल बेहद खराब रहा था। मार्कस हैरिस ने साल 2021 में एक भी अच्छी पारी अपनी टीम के लिए नहीं खेली हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने मार्कस हैरिस को एशेज सीरीज में भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे रहा है।इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली ने साल 2021 में काफी औसत प्रदर्शन किया है।
जैक क्रॉली
जैक क्रॉली ने इग्लैंड के लिए साल 2021 में 16 पारियों में बल्लेबाजी की। जिसमें जैक क्रॉली महज 10.8 की औसत से 172 रन ही बना पाए। इन 172 रनों में जैक क्रॉली ने सिर्फ एक 50 रनों से अधिक की पारी खेली हैं।
रॉस टेलर
न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रॉस टेलर के लिए साल 2021 का साल कुछ खास नहीं रहा है। रॉस टेलर ने साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के लिए 10 पारी में 23.7 की मामूली औसत से सिर्फ 213 रन बनाए हैं। रॉस टेलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज को यह प्रदर्शन रास नहीं आता है। टेलर ने इन 213 रनों में 80 रनों की एक बेहतरीन पारी भी खेली है। न्यूज़ीलैंड टीम रॉस टेलर पर सीनियर बल्लेबाज के तौर पर काफी उम्मीद करती है।
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए साल 2021 का साल बेहद खराब रहा है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2021 में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। अजिंक्य रहाणे ने 13 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 20.86 की औसत से 459 रन बनाए हैं। इन दौरान रहाणे ने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। रहाणे के लगातार प्रदर्शन न करने की वजह से सेलेक्टर्स ने रहाणे से उपकप्तानी पद छीनकर रोहित शर्मा को दे दिया।