IND vs SA T20: भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितम्बर को पहला टी20 मैच, जानें सीरीज का पूरा कार्यक्रम
IND vs SA T20 Series Details: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है।
IND vs SA T20 Series Details: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने जा रही है। टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास अपनी टीम को परखने का यह आखिरी मौका भी होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत इस सीरीज में कुल तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेंगा। भारत की नजर इस सीरीज को जीतकर के विश्व कप में जानें की होगी।
IND vs SA टी20 सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएंगा। इसके बाद दूसरा मैच तीन दिन ब्रेक के बाद 2 अक्टूबर को असम के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जबकि तीसरा और अखिरी टी20 मैच मध्य प्रदेश के इन्दौर स्थित होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएंगा। इन सभी मैच के शुरू होने का समय शाम के 7 बजें का रहेगा।
IND vs SA सीरीज यहां देंखें लाइव
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन टी20 मैच की सीरीज के सभी मुकाबले टीवी के स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे। जबकि मैच की डीजिटल लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। यह सीरीज विश्व कप की तैयारी की लिहाज से भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत जरूरी है। विश्व कप से पहले दोंनो टीम अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन को भी परखने उतरेंगी साथ ही दोनों टीम के आउट फॉर्म खिलाडी भी फॉर्म पाने की कोशिश करेंगे।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज़ शम्सी।