डॉन ब्रैडमैन ने करियर में बनाए हैरान करने वाले रिकॉर्ड, नहीं खेला था एक भी वनडे मैच
ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में हर पारी में सेंचुरी बनाते हुए कुल 19 शतक जड़े थे। 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन का रिकॉर्ड बनाया।
नई दिल्ली: क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में डॉन ब्रैडमैन का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने रिकॉर्डों का पहाड़ कर दिया था जिसे लांघने में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को कई साल लग गए। लेकिन कुछ रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है।
डॉन ब्रैडमैन का आज के ही दिन 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ था। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। उनकी रनसंख्या के आंकड़े को तो ही कई बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके रन बनाने के औसत को आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया।
जड़ा था तिहरा शतक
ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में हर पारी में सेंचुरी बनाते हुए कुल 19 शतक जड़े थे। 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन का रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड बाद टूट गया, लेकिन उस समय एक पारी में तिहरा शतक जड़ना बड़ी बात थी। उन्होंने 1934 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 304 रन बनाकर यह कारनामा दोहराया।
ये भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अक्षर का धमाल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 112 पर रन किया ढेर
2 नवंबर 1931 को डॉन ब्रैडमैन ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद बाद उन्होंने सिर्फ 3 ओवर में ही शतक जड़ दिया। गौरतलब है कि उस समय एक ओवर में 8 बॉल फेकी जाती थी। उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया था।
ब्रैडमैन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 14 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था और उन्होंने टेस्ट करियर की शुरुआत भी इंग्लैंड के खिलाफ की थी। इस टेस्ट की पहली पारी में ब्रैडमैन जीरो पर आउट हो गये थे जिसकी वजह से उनका औसत 100 की 99.94 ही रह गया था।
ये भी पढ़ें...डे-नाइट टेस्ट: सफेद बॉल दिखती है बेहतर, फिर पिंक बॉल से क्यों खेला जाता है मैच
नहीं खेला था एक भी वनडे मैच
ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 234 फर्स्ट क्लास और 52 टेस्ट मैच खेला था। 52 टेस्ट मैच में उन्होंने 6,996 और 234 फर्स्ट क्लास मैच की 338 पारियों में 28 हाजर 67 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर 1 भी वनडे मैच नहीं खेला था, क्योंकि एक दिवसीय मैच 5 जनवरी 1971 में खेला गया था। डोनाल्ड ब्रैडमैन ने सिर्फ 1928 से 1948 बीच क्रिकेट मैच खेले थे।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।