SA vs PAK "एक महाराज ने 11 मौलवियों को रौंदा" पाकिस्तान को हराने के बाद सोशल मीडिया पर केशव महाराज के लिए भावुक हुए फैंस

SA vs PAK Keshav Maharaj: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच बीती रात एक रोमांचक मैच में भारतीय मूल के खिलाड़ी केशव महाराज ने शानदार चौके के साथ पाकिस्तान को हराया

Update:2023-10-28 13:14 IST

Keshav Maharaj (photo. Social Media)

SA vs PAK Keshav Maharaj: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) की टीमों के बीच बीती रात एक रोमांचक मैच का अंत हुआ। इस मैच को बेशक साउथ अफ्रीका की टीम ने 01 विकेट से अपने नाम किया है। लेकिन यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया और साउथ अफ्रीका की ओर से बल्लेबाजी कर रहे केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने एक शानदार चौका लगाकर टीम के नाम एक ओर जीत दर्ज कराई। इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच चुकी है।

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो कल का मुकाबला टूर्नामेंट के लिहाज से पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा अहम था या यूं का करो या मरो की स्थिति वाला मैच था। लेकिन पाकिस्तान यह मैच भी हार गया और अब तक खेले 06 मैचों में केवल दो मैच जीत कर चार अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं। यहां से पाकिस्तान की टीम लगभग 90% टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) की खूब तारीफ हो रही है।

मैच का रहा यह हाल

आपको बताते चलें कि यदि हम मैच की बात करें तो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन, यह फैसला उनका उलटा साबित हो गया और 38 के निजी स्कोर पर ही टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो चुकी थी जिसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर एक पार्टनरशिप जरूर शुरू की। लेकिन वह पार्टनरशिप लंबी नहीं चली। हालांकि कप्तान ने 50 रनों की पारी जरूर खली, उनके बाद सऊद शकील ने भी टीम के लिए 52 रन जोड़े।

वहीं बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और शबाब खान के योगदान के बाद जैसे तैसे टीम ने तकरीबन 300 रनों के करीब पहुँच रही थी। पाकिस्तान टीम 47वें ओवर की चौथी गेंद तक ऑल आउट हो गई और केवल 270 रनों का स्कोर ही कर पाए। यह टारगेट साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइन अप के हिसाब से काफी कम था। साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तबरेज़ शम्सी ने कुल चार विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी

गौरतलाप है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि शुरुआती ओवरों में सलामी बल्लेबाज को क्विंटन डी कॉक ने जरूर हावी होने का प्रयास किया। लेकिन 24 रन के निजी स्कोर पर उनके विकेट के बाद साउथ अफ्रीका की टीम डगमगा गई और एडन मार्करम के अलावा कोई भी बल्लेबाज उतना ज्यादा सेट नहीं हो सका। एडन मार्करम ने मैच को आखिर तक खींच दिया।

हालांकि वह भी अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके और 91 रन पर आउट हो गए। इसके बाद गेंदबाजों ने जैसे-तैसे टीम का बेड़ा पार लगाया। जिसमें सबसे बड़ा योगदान केशव महाराज (Keshav Maharaj) का ही रहा। जिन्होंने 21 गेंद का सामना किया और केवल 07 रन बनाकर अपनी टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने ही मैच के आखिरी क्षणों में चौका लगाकर टीम को जीत भी दिलाई। जिसके बाद उनके नाम की चर्चा हर तरफ फैल गई।

सोशल मीडिया पर केशव महाराज की हो रही है तारीफ









Tags:    

Similar News