Asia Cup 2022: पाकिस्तान के विरुद्ध विराट कोहली रचेंगे इतिहास, हासिल करेंगे ये मुकाम
IND vs PAK Asia Cup 2022 Match: पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 मैचों के अलावा 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
IND vs PAK Asia Cup 2022 Match: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है। जिसमें पहले मुक़ाबले में भिडंत श्रीलंका और अफगानिस्तान की होगी। जबकि भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध 28 अगस्त को एशिया कप में इस सीजन का पहला मैच खेलने वाली है। इस मैच से पहले पिछ्ले 1,000 दिन से ज्यादा समय से शतक न लगा पाने वालें विराट कोहली की फॉर्म की चर्चा तेज़ हो गई है। जैसे ही विराट कोहली पकिस्तान के विरूद्ध मैदान पर खेलने उतरेंगे तो वह इतिहास रचते हुए एक ख़ास मुकाम भी हासिल कर लेंगे।
विराट कोहली यह मुकाम करेंगे हासिल
जब 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर खेलने उतरेंगे तो वह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां टी 20 मैच होगा। अभी तक विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 मैच खेल चुके हैं। साथ ही विराट के इस मैच में एक ऐसा कारनामा करेंगे जो अभी तक कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है। यह मैच खेलने के साथ ही विराट हर फॉर्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चर्चा
इस समय कोहली का फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते तीन साल से शतक नहीं लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सीमित ओवर सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत ही रहा था। विराट कोहली का कहना है, कि इंग्लैंड दौरे पर असफल होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए हैं। सब की नज़र एशिया कप में कोहली के प्रदर्शन पर भी रहेगी।
विराट कोहली का अब तक का करियर
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 मैचों के अलावा 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं। किंग कोहली की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से ही पीछे है।
पाकिस्तान के विरुद्ध विराट का प्रर्दशन
भारत बनाम पाकिस्तान मैच एशिया कप में 28 अगस्त को खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम के विरुद्ध विराट कोहली का बल्ला हमेशा खूब चला है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मुकाबलों में 77 की औसत के 311 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।