Asia Cup 2023 Team India: भारत एशिया कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2023 Team India Cricket Schedule: इंडियन क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। भारत का मैच 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है।

Update:2023-07-28 19:51 IST
Asia cup 2023( Pic Credit-Social Media)

Asia Cup 2023 Team India Cricket Schedule: इस बार एशिया कप 2023 में वूमेंस क्रिकेट टीम और मेंस क्रिकेट टीम दोनों ही मैच खेलने वाले है। इंडियन मेंस क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है। एशिया कप के शेड्यूल को लेकर क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी 20 रैंकिंग अच्छी होने से सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में डायरेक्ट मैच खेलने वाली है। यह मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वूमेंस क्रिकेट टीम का मैच 19 सितंबर से शुरू होगा।

पीटीआई की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर इंडियन मेंस क्रिकेट टीम क्वार्टर फ़ाइनल में मैच जीत जाती है तब ये टीम 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। फिर टीम 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेलेगी। फाइनल मुकाबला गोल्ड मेडलिस्ट जीतने के होड़ में खेला जाएगा। खास बात यह है कि एशिया कप के साथ ही वर्ल्ड कप मैच भी शुरू हो जाएगा। जिससे एशिया कप में दूसरे टीमों की ज्यादातर बी टीम भाग लेगी। जिसमे पकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है। जिससे भारतीय खिलाड़ियों के लिए मैच जीतना आसान हो जायेगा। अब तक टीम इंडिया का शेड्यूल ऑफिशियली जारी नहीं किया गया है।

क्या है मैच का शेड्यूल?

एशिया कप में 14 देश से महिला क्रिकेट टीम भाग लेने वाली है। वहीं मेंस क्रिकेट टीम की 18 टीम हिस्सा लेने वाली है। वूमेंस क्रिकेट टीम का मैच 19 सितंबर से शुरू किया जायेगा। जिसका फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। मेंस क्रिकेट टीम का मैच 26 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 7 अक्टूबर को खेला जाना है। मैच के टाइम की बात की जाए तो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू किया जायेगा।

एशिया कप 2023 के किए सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, अर्शदीप सिंह ,रवि बिश्नोई, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अवेश खान, मुकेश कुमार,

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

Tags:    

Similar News