Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें, बना सकते सबसे ज्यादा रन
Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत अपना इस सीजन का पहला मैच 28 अगस्त को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगा। आपको बता दें, भारत ने अब तक एशिया कप के सबसे ज्यादा सात संस्करण जीते और वहीं मौजूदा समय में भारत एशिया कप का चैंपियन भी है।;
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से होगा। वहीं भारत अपना इस सीजन का पहला मैच 28 अगस्त को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगा। आपको बता दें, भारत ने अब तक एशिया कप के सबसे ज्यादा सात संस्करण जीते और वहीं मौजूदा समय में भारत एशिया कप का चैंपियन भी है। इस बार एशिया कप में सभी टीमों के पास कई स्टार बल्लेबाज मौजूद है। जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। तो इस लेख में बात करेंगे ऐसे ही भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में अपने बल्ले से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं। उन्होंने अब तक 132 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले, जिनमें 3,487 रन बनाएं है। और 4 शतक लगाए लगाएं साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर 118 रन है। एशिया कप 2018 संस्करण भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता था। इस बार एशिया कप में भी टीम की कमान रोहित ही संभाल रहे हैं।
बाबर आजम (Babar Azam)
पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम वर्तमान समय में टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं। वह टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 45 के अच्छे औसत से 2,686 रन बनाए हैं। बाबर ने एक शतक भी लगाया और टी20 में सर्वोच्च स्कोर 122 रन है। इस एशिया कप में उनसे टीम को अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद जरूर होगी।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय टीम के स्टार टी20 वैट्समैन और मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी एशिया कप 2022 में अपने बल्ले से कमाल का प्रर्दशन कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 672 रन बनाए और एक शतक लगाया जो उनका टी20 में सर्वोच्च स्कोर 117 रन हो गया। इस धाकड़ बल्लेबाज़ से भारत को एशिया कप में अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद है।
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रिजवान ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी। आपको बता दें की रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 56 टी20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 50 की शानदार औसत से 1,662 रन बनाए हैं। टी 20 में रिजवान ने 104 रन का एक शतक भी लगाया जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।