VIDEO: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के घटिया प्रदर्शन पर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंग्स, हंसते हुए दिया ये ज्ञान
World Cup 2023 Pat Cummins: भारत और पाकिस्तान की तरह ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी क्रिकेट के मैदान पर सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है
World Cup 2023 Pat Cummins: भारत और पाकिस्तान की तरह ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी क्रिकेट के मैदान पर सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जहां इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। तो वहीं इंग्लैंड की टीम के हर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंग्स (Pat Cummins) से सवाल किया गया, तो वे फूट-फूट कर हंसने लगे। उनका यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड की हार पर हंस पड़े कंगारू कप्तान
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंग्स (Pat Cummins) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने इंग्लैंड की हार को लेकर उनसे सवाल किया, तो वह अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और हंसते-हंसते ही जवाब देने की भी कोशिश करने लगे। लेकिन वह जवाब नहीं दे पा रहे थे और उनकी बार-बार हंसी छूट रही थी।
उनको इस तरीके से हंसते हुए देखकर तो यही लग रहा है कि वह इंग्लैंड के बाहर होने पर काफी ज्यादा खुश महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी हंसी को जैसे तैसे रोकते हुए बयान दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंग्स (Pat Cummins) ने कहा कि जाहिर तौर पर उन्हें बहुत ज्यादा दुख भी हुआ है, इसलिए वह वहां करीब से देखना चाहते हैं। लेकिन हां यह देखकर मुझे भी काफी ज्यादा बुरा लगा है।
अहमदाबाद में होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच
गौरतलब है कि एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहली बार गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 नवंबर को एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। यह मुकाबला भी काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस मैच को लेकर भी तमाम फैंस की उत्सुकता ओर भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेट कमिंग्स (Pat Cummins) के इस बयान का उस मुकाबला पर कितना असर पड़ता है यह भी देखना दिलचस्प होने वाला है।
इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड इस समय टूर्नामेंट में पांच मैचों में से केवल एक मैच जीत पाई है और चार मैच हारने के कारण 9वें स्थान पर पहुंच चुकी है। यहां से टीम का सेमीफाइनल तक का सफर 99% बंद हो चुका है। अब किस्मत ही इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल की टिकट दे सकती है। इंग्लैंड का अगला मैच भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में होगा।