सफर समाप्त ! आस्ट्रेलिया ओपन क्वार्टर फाइनल में हारी सायना

Update: 2017-06-23 11:26 GMT

सिडनी : भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सायना को क्वार्टर फाइनल में चीन की यु सुन ने 21-17, 10-21, 21-17 से हराया। यह मैच 78 मिनट चला।

सायना ने 2016 के अलावा 2014 में यह खिताब जीता था लेकिन इस साल वह इसे बचाने में नाकाम रहीं।

Tags:    

Similar News