Asia Cup 2022: एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में मिले मौकों पर जमकर हुई इस खिलाड़ी की धुनाई
Asia Cup 2022: आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाया था। लेकिन इस हॉन्ग कॉन्ग के विरुद्ध मैच में तो आवेश खान ने अर्द्धशतक 53 रन के आंकडे पर पहुंचने का निराशजनक काम किया।;
Asia Cup 2022: भारत ने एशिया कप 2018 से शुरू जीत के सिलसिले को एशिया कप 2022 में भी जारी रखा है। अब तक खेलें दोनों मैच में जीत दर्ज़ की हैं। पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। तो दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी है। भारत के लिए दोनों मैच में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं पहले मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध कुछ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तो वहीं दूसरी मैच में कुछ गेंदबाजों ने निराश किया। एक गेंदबाज तो दोनों मैच में फेल रहा और जमकर रन लुटाए जिससे भारत के लिए चिंता की बात है।
आवेश खान का खराब प्रदर्शन जारी
पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान हॉन्ग कॉन्ग के सामने भी फ्लॉप साबित हुए। उनकी गेंदों के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। वहीं आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाया था। लेकिन इस हॉन्गकॉन्ग के विरुद्ध मैच में तो आवेश ने 53 रन के आंकड़ा पर पहुंच गए। तो आवेश खान का यह खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत भी साबित हो सकता है। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जरूर चिंतित होंगे।
भारत और हांगकांग मैच के महंगे खिलाड़ी
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के पूरे स्क्वाड में मात्र तीन तेज गेंदबाजों ही शामिल किया गए है। जिसमें से एक नाम आवेश खान का भी शामिल है। लेकिन आवेश खान टूर्नामेंट के इस बड़े मौके को अभी तक तो बर्बाद करते नजर आ रहे हैं। कल मैच में आवेश खान ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की ओर जिसमें उन्होंने 13.25 की इकॉनमी से 53 रन खर्च किए और 1 ही विकेट अपने नाम झटक के कर पाए। आवेश इस मैच में भारतीय टीम के सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। यहीं नहीं मैच के भी सबसे महंगे खिलाड़ी भी रहे।
भारतीय टीम में लगातार मिल रही जगह
आवेश खान ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। वह आईपीएल के पिछ्ले दो सीजन से शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट के दीवानों का दिल जीत रहे है। लेकिन टीम इंडिया में वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। एशिया कप 2022 में उनको जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 15 टी20 मैच खेले, इन मैचों में आवेश खान ने 9.10 की इकॉनमी से रन देते हुए 13 विकेट अपने नाम किए हैं। आवेश खान ने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं। जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए है।