बाबा रामदेव ने दिखाया कुश्ती में कमाल, पूर्व ओलिंपिक पदक विजेता को किया चित
योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार (18 जनवरी) को 2008 ओलिंपिक खेलों के सिल्वर मेडल विनर पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को करारी मात दी। बाबा रामदेव ने यह मुकाबला 12-0 से जीता।
नई दिल्ली: प्रो रेसलिंग लीग के फ्रेंडली मुकाबले में योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार (18 जनवरी) को ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को बीजिंग ओलंपिक में हराने वाले यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को करारी मात दी। बाबा रामदेव ने यह मुकाबला 12-0 से जीता। बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड वर्तमान में जारी प्रो-रेसलिंग लीग के दूसरे संस्करण की प्रमुख प्रायोजक है।
मुकाबले से पहले बाबा ने क्या कहा ?
-इस मुकाबले से पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि मैं स्टेमिना बढ़ाने के लिए रोज एक्सरसाइज करता हूं।
-जब भी मुझे समय मिलता है तो मैं कुश्ती के दांव-पेच सीखने के लिए अखाड़ा चला जाता हूं।
-उन्होंने कहा था कि मैं नेशनल लेवल के पहलवानों के साथ लड़ चुका हूं।
-लेकिन एक दिग्गज अंतरराष्ट्रीय रेसलर के खिलाफ खेलना एक्साइटिंग होगा।
-इस मैच में आपको योगा का असली पावर देखने को मिलेगा।
बाबा पहले भी कुश्ती में आजमा चुके हैं हाथ
-इससे पहले भी बाबा रामदेव कुश्ती में हाथ आजमा चुके हैं।
-पंतजलि योगपीठ के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की मौजूदगी में कुश्ती लड़ी थी।