इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड

Update: 2018-11-05 06:35 GMT

नई दिल्लीः आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे है विराट कोहली के लिये एक बुरी खबर आयी है। पाकिस्तान के ओपनर बाबर आज़म ने कोहली के एक टी-20 के रिकॉर्ड को तोड़कर उनके बर्थडे के जश्न को फीका कर दिया।

यह भी पढ़ें: इकाना स्टेडियम में #INDvsWI का दूसरा T20 कल, यहां 24 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच

दरअसल, बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जैसे ही 48 रन बनाये तो कोहली का सबसे कम इनिंग्स में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड टूट गया। कोहली ने 27 इनिंग्स में 1000 रन बनाये थे। लेकिन बाबर ने महज़ 26 इनिंग्स में ये कारनामा कर दिखाया।

यह भी पढ़ें: कप्तान विराट कोहली के 30वें बर्थडे पर यहां जानें कुछ रोचक बातें

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था। जिसमें बाबर के 79 और मोहम्मद हाफिज के 53 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने ये मैच जीता। बाबर के 48 रन बनाते ही उन्होंने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या के दीपोत्सव में हिस्सा लेने भारत पहुंचीं दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला

बतातें चलें कि इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरिज चल रही है। कोहली इस सीरिज में आराम कर रहे है। कोहली 21 नवंबर से होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में जुटे हुए है।

Tags:    

Similar News