BCCI ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी किया, इन शहरों में खेले जाएंगे मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह दोनों सीरीज टी20 विश्व कप से ठीक पहले खेले जाएंगे।;
India Cricket Match Schedule 2022: इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20I World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल का एलान कर दिया है। भारतीय टीम पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। फिर टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
टी20 सीरीज के लिए भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर को मोहाली के मैदान पर होगी। वहीं सीरीज के बाकी दो मैच 23 और 25 सितंबर को क्रमश: नागपुर और हैदराबाद में खेला जाएगा। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन है। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 विश्व कप जीता था और इस साल टी20 विश्व का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में ही हो रहा है। ऐसे में भारत के पास अच्छा मौका होगा विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को जांचने का।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इस सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 2 अक्तूबर को गाँधी जयंती के मौके पर गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं, इसके बाद इंदौर में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल:
पहला टी20 मैच: 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20 मैच: 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20 मैच: 25 सितंबर, हैदराबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल:
पहला टी20 मैच: 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी20 मैच: 2 अक्टूबर, गुवाहाटी
तीसरा टी20 मैच: 4 अक्टूबर, इंदौर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे मैच: 6 अक्टूबर, लखनऊ
दूसरा वनडे मैच: 9 अक्टूबर, रांची
तीसरा वनडे मैच: 11 अक्टूबर, दिल्ली