IPL 2024: आईपीएल के शेड्यूल को लेकर आयी बड़ी अपडेट, इस तरह से नए अंदाज में जारी होगा आईपीएल 2024 का शेड्यूल
IPL 2024: आईपीएल 2024 के शेड्यूल को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा बनी हुई है। कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा शेड्यूल
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल 17वां सीजन होने वाला है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल होने वाले एडिशन को लेकर फैंस अभी से अपनी तैयारी में जुट गए हैं। फैंस पिछले कुछ दिनों से लगातार आईपीएल 2024 के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इस एडिशन के लिए हो रहे इंतजार के बीच एक बहुत बड़ी खबर आ रही है, जो फैंस के लिए जानना जरूरी हो जाता है। क्योंकि फैंस आईपीएल शेड्यूल को लेकर हर एक जानकारी रखना चाहेंगे।
आईपीएल का शेड्यूल एक बार में नहीं होगा जारी
जी हां... आईपीएल शेड्यूल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिसमें सोमवार को न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल के लिए एक बदलाव करने का मन बना लिया है। इस बार हर बार की तरह आईपीएल का शेड्यूल एक ही बार में जारी ना होकर दो अलग-अलग समय में जारी होगा। बोर्ड ने आईपीएल के शेड्यूल को लेकर ये एक बहुत बड़ा फैसला लिया है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए 2 बार में जारी किया जाएगा शेड्यूल
न्यूज 18 के अनुसार बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इस बार शेड्यूल को एक साथ जारी नहीं किया जाएगा। इस रिपोर्ट की माने तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल का शेड्यूल तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। अब उनकी नजरें किसी तरह से लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए ही आईपीएल का शेड्यूल जारी करने की तरफ है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस बार सभी टीमों के शुरुआती कुछ मैचों का शेड्यूल पहले जारी किया जाएगा। तो इसके बाद लोकसभी के चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद जारी होगा।
पहले शुरुआती मैचों का शेड्यूल होगा जारी, फिर चुनाव की तारीख आने के बाद किया जाएगा ऐलान
न्यूज 18 की खबरों की माने तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि, ''आईपीएल का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। काफी कुछ तय हो चुका है। लेकिन फाइनल घोषणा होम मिनिस्ट्री और इलेक्शन कमीशन से अनुमति मिलने के बाद ही की जाएगी। सभी टीमों के शुरुआती मैचों का शेड्यूल पहले जारी किया जाएगा। फिल पोलिंग के बारे में जैसे ही तस्वीर साफ होगी सभी टीमों के बाकी बचे हुए मैचों का एलान किया जाएगा।'' बीसीसीआई को इस बार भारत में होने वाले आम चुनावों की तारीख के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। उसके बाद ही आईपीएल के शेड्यूल के बारे में पूरी तस्वीर साफ होगी।