IND vs SA ODI Series Highlights:भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, भारतीय गेंदबाज बने मैच के "असली हीरो"
IND vs SA ODI Series Live Update: आवेश ने भारत को एक ओवर में झटके डबल विकेट
11 वें ओवर के दूसरी गेंद पर आवेश खान को दूसरी सफलता मिली। वियान मुल्डर को पही ही गेंद पर चलता किया। एंडिले फेलक्वायो क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। साउथ अफ्रीका 54 के स्कोर पर है। 12 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर मे ं2 रन मिले।
IND vs SA ODI Series Live Update: भारतीय पेसरों का दबदबा, प्रोटियाज को पांचवां झटका
11 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, एडेन मारक्रम को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। वियान मुल्डर क्रीज पर आए, डेविड मिलर भी क्रीज पर नए बल्लेबाज है। जो पिछले ही ओवर में कप्तान के आउट होने के बाद आए है।
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत को चौथी सफलता, अर्शदाप के नाम 4 विकेट
9 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 10 वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में अर्शदीप को चौथी सफलता मिली। ओवर के आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को चलता किया। 9 गेंदो पर 6 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका 52 के स्कोर पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: अर्शदीप के नाम विकेट की हैट्रिक
सातवें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में टॉनी दी जार्जी ने शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में 11 रन मिले। आठवें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर टॉनी दी जार्जी को आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया। 22 गेंदो पर 28 रनों की परी खेलकर टॉनी आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले।
IND vs SA ODI Series Live Update:
तीसरे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन मिले। चौथे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में भी 3 रन मिले। पांचवें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में टॉनी दी जार्जी के चौके और छक्के के साथ कुल 10 रन मिले। छठवें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन मिले। साउथ अफ्रीका 24 के स्कोर पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: एक ओवर में अर्शदीप को दूसरी सफलता
दूसरे ओवर के पांचवीं गेंद पर अर्शदीप को दूसरी सफलता मिली। रासि वैन डर दुसेन को पहली ही गेंद पर चलता किया। भारत की दूसरी सफलता भी अर्शदीप के नाम रहा। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। साउथ अफ्रीका 3 रन पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत को पहली सफलता
दूसरा ओवर डालने अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में चौथी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को चलता किया। 8 गेंदो पर बिना रन बनाए आउट हो गए। रासि वेन डर दुसेन क्रीज पर आए,
IND vs SA ODI Series Live Update: साउथ अफ्रीका बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर
साउथ अफ्रीका के तरफ से रीजा हेंड्रिक्स और टॉनी दी जार्जी क्रीज पर है। पहला ओवर डालने मुकेश कुमार क्रीज पर आए, पहले ओवर में सिर्फ एक रन मिले। भारत ने शानदार शुरुआत की।
IND vs SA ODI Live Update: यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11):
भारत की प्लेइंग 11(India Playing11): - केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन (डेब्यू पर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11 (South Afria Playing11) - टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यूके), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर (वनडे डेब्यू पर), तबरेज शम्सी।
IND vs SA ODI Series Live Update: साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
साउथ अफ्रीका के कैप्टन एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। भारत पहले गेंदबाजी करेगा।