IPL 2020: अब इस नियम पर बहस हुई तेज, अश्विन ने दिए ये सुझाव

आईपीएल शुरू होने से पहले मांकडिंग और इसके सही-गलत और खेल भावना पर अपनी राय रखी जा रही है। इसकी शुरुआत रिकी पॉन्टिंग  ने ही की है। इसी बीच स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने  ‘मांकडिंग’  का सुझाव दिया है।;

Update:2020-08-25 11:00 IST
अश्विन ने दी फ्री बॉल नियम लागू करने की सलाह,

नई दिल्ली : आईपीएल शुरू होने से पहले मांकडिंग और इसके सही-गलत और खेल भावना पर अपनी राय रखी जा रही है। इसकी शुरुआत रिकी पॉन्टिंग ने ही की है। इसी बीच स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ‘मांकडिंग’ का सुझाव दिया है।

अगर दूसरी छोर का बल्लेबाज (नॉन स्ट्राइकर) गेंद फेंकने से पहले क्रीज से आगे निकल जाए तो गेंदबाजों के लिए ‘फ्री बॉल’ जैसे नियम लागू होना चाहिए। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट करना गलत नहीं है।

 

यह पढ़ें...सुशांत केस: पिठानी पर शक गहराया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां

 

अश्विन ने पिछली बार राज जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था, जिसके बाद ‘खेल भावना’ को लेकर सवाल उठने लगे थे। अश्विन ने जो किया था वह नियमों के मुताबिक था, लेकिन उनकी नई आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वह अश्विन से बात करेंगे और उन्हें बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट नहीं करने के लिए कहेंगे।

 

भारतीय विकेटकीपर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने ‘मांकड़ रन आउट’ को लेकर सवाल उठाया कि नियमों के मुताबिक आउट होने के इस तरीके को मांकड़’ के नाम से जोड़ना गलत है। अश्विन ने कार्तिक की बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि गेंदबाज के लिए फ्री बॉल लागू करें। अगर बल्लेबाज इस तरह की गेंद पर आउट होता है तो बल्लेबाजी टीम के पांच रन काटे जाने चाहिए।

 

यह पढ़ें...विरोधियों को किनारे नहीं लगा सके राहुल, टला मगर खत्म नहीं हुआ कांग्रेस का संकट

 

आश्विन ने ट्वीट कहा कि हर कोई इस उम्मीद के साथ मैच देखता है कि गेंदबाजों की धुनाई होगी। अश्विन का सुझाव फ्री हिट की तरह है। जिसमें गेंद फेंकते समय अगर गेंदबाज का पैर पोपिंग क्रीज के बाहर निकलता तो उसके बाद वाली गेंद पर बल्लेबाज के पास आउट होने के डर के बिना अधिकतम रन बनाने का मौका होता है।

 

खेल भावना के तहत नहीं

 

अश्विन के इस ट्वीटपर पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन, रोहन गावस्कर ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखें है। फिल्मी अंदाज में कहा है कि- जब तुम्हें गोली मारना है, गोली मारो, बात मत करो’ की तरह ही जब आपको क्रीज में रहना है तो वही रहो, बाहर मत

सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर ने कहा कि खेल भावना एक अस्पष्ट शब्द है। क्या यह खेल भावना के तहत नहीं आता कि आउट होने के बारे में पता होने के बाद भी कोई बाहर निकले।इससे गेंद पर बल्लेबाज के पास आउट होने के डर के बिना अधिक्तम रन बनाने का मौका होता है।

 

यह पढ़ें...यूपी में अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है- प्रियंका गांधी

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News