CSK vs RCB Highlights: चेन्नई की सीजन में पहली जीत, बैंगलोर को मुकाबले में 23 रन से हराया, शिवम का कमाल प्रर्दशन

IPL 2022 CSK vs RCB Highlights: आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और CSK की टीम ने RCB की टीम को रोमांचक मैच में 23 रन से हराकर मैच जीत लिया।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-12 23:57 IST

IPL 2022 CSK vs RCB (image-social media)

IPL 2022 CSK vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। RCB की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और CSK की टीम ने RCB की टीम को रोमांचक मैच में 23 रन से हराकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम ने 20 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर 216 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शिवम दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाएं। जबकि RCB के वानिंदु हसरंगा ने पारी के 2 विकट लिए।

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने 20 ओवर में 193 रन पर 9 विकट खोकर मैच को हार गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शाहबाज अहमद ने 27 गेंद खेलकर 4 1रन बनाए। CSK के महेश तीक्षना ने पारी का 4 विकेट लिए।

चेन्नई

सुपर किंग्स

पहली पारी

216 रन

4 विकेट

20 ओवर

नाम

 विकेट 

गेंद

 रन

चौका 

छक्का

ऋतुराज गायकवाड़

जोश हेजलवुड 

17

 16

3

  0

रॉबिन उथप्पा

वानिंदु हसरंगा

88

 50

 4

 9

मोईन अली

 रन आउट

 3

8

  0 

  0 

शिवम दुबे

नाबाद

  95

 46

 5 

8

रविंद्र जडेजा 

वानिंदु हसरंगा

 0

 0

 0

एमएस धोनी

 नाबाद

 0

 0

 0

 0

 

रॉयल

चैलेंजर्स बैंगलोर

दूसरी पारी

193

9

20

नाम

 विकेट

 गेंद

रन

चौका

  छक्का

फाफ डुप्लेसिस 

महेश तीक्षना

8900

अनुज रावत

 महेश तीक्षना

121610

विराट कोहली 

मुकेश चौधरी

1300

ग्लेन मैक्सवेल

 रविंद्र जडेजा

261122

शाहबाज अहमद

महेश तीक्षना

41

2740

सुयस प्रभु देसाई 

महेश तीक्षना

341851

दिनेश कार्तिक

 ड्वेन ब्रावो

341423

वानिंदु हसरंगा

 रविंद्र जडेजा

7301

आकाश दीप

रविंद्र जडेजा

0200

मोहम्मद सिराज

 नाबाद

141130

जोश हेजलवुड

 नाबाद

7700
Tags:    

Similar News