IPL 2022 CSK vs RCB: तीन जीत दर्ज कर RCB के हैं हौसले बुलंद, लगातार पांचवीं हार बचाने उतरेंगी CSK
IPL 2020 CSK vs RCB: आईपीएल 2022 में आज मौजूदा विजेता सीएसके का सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रही आरसीबी से होगा। यह दोनों टीमें नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी।;
IPL 2020 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। यह दोनों टीमें नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी।
दोनों टीमें इस सीजन नए कप्तानों के साथ लीग में उतरी हैं। CSK की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी की जगह रवींद्र जडेजा कर रहे हैं, तो आरसीबी की कमान विराट कोहली के बजाए फाफ डु प्लेसी के हाथों में हैं।
इस सीजन क्या है दोनों टीम का हाल
चेन्नई के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं जा रहा है, टीम ने चार मैच खेलें है, और उसको चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर के लिए अभी तक यह सीजन बहुत अच्छा रहा है, टीम ने इस सीजन चार मैच खेलें है जिनमें से तीन में जीत मिली है, पहले मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। आज का यह मैच बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
अंक तालिका में क्या है हाल
अंकतालिका की बात करें तो तो दोनों टीम की स्थिती एक दम विपरीत है। आरसीबी चार मैच में तीन जीत के अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। तो वहीं सीएसके टीम भी चार मैच खेली है, जिन चारों मैच को हार के सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। आज के मैच में सीएसके अपनी लगातार पांचवीं हार बचाने उतरेंगी तो आरसीबी की टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेंगी।
किसका पलड़ा भारी है ?
इस सीजन नए कप्तान के नेतृत्व में ये आरसीबी काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है। पर अगर दोनों के बीच हुए मुबाकलो की बात करें तो उसमें सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अभी तक दोनों टीम के बीच 29 मैच खेलें गए है।
अब तक हुए मैचों का हाल
इन दोनों के बीच हुए कुल मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो चेन्नई की टीम का पलड़ा बहुत भारी है, तो बैंगलोर का बहुत हल्का रह रहा है। इस लीग में दोनों टीम शुरू से ही हिस्सा रही हैं और दोनों के बीच अब तक कुल 29 मैच खेलें जा चुके है।
जिसमें से सीएसके ने 19 में जीत दर्ज की है, और 9 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि आरसीबी ने 9 मैच में जीत दर्ज की है, और 19 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि एक मैच का रिज़ल्ट नहीं निकल पाया था। जिसमें सीएसके की टीम कुल मैचों के आंकड़ों में बहुत मजबूत नजर आ रही है।
पीछले पांच मैच का हाल
वहीं अगर इन दोनों टीमों के बीच के पिछले पांच मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यहां भी CSK ही हावी नजर आ रही है। पिछले पांच मैचों में से तीन में चेन्नई को जीत मिली है, तो दो मैच आरसीबी ने जीते हैं।
आखिरी तीन मैच चेन्नई के हिस्से में गए हैं और उसके पहले के दो मैच बैंगलोर के हिस्से में गए हैं। पर इस सीजन स्थिति भिन्न है। इस हार दोनो टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है