CSK vs RCB Match Highlights: सीएसके ने जीता पहला मैच, आरसीबी को 6 विकेट से हराया

CSK vs RCB Match Highlights: शुक्रवार को पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ, जिसको टीम ने जीत के साथ समाप्त भी किया।

Update:2024-03-22 21:59 IST

CSK vs RCB Match Highlights (photo. Social Media)

CSK vs RCB Match Highlights: शुक्रवार (22 मार्च 2024) को पिछले साल की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ अपनी कप्तानी में पहला टॉस भी हार गए। लेकिन टीम ने मनोबल नहीं छोड़ा और आखिर में गायकवाड़ को अपनी कप्तानी के पहले मुकाबले में ही जीत प्राप्त हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 06 विकेट से आईपीएल 2024 का पहला मैच जीत लिया।

कैसा रहा पहले मैच का खेल?

आपको बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंद में 35 रन बनाकर टीम को बड़ा मोमेंटम दिया। टीम ने पहला विकेट जहां 41 रनों के स्कोर पर गवांया। तो वहीं 78 तक 05 विकेट भी खो दिए। जिसमें विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट भी शामिल थे। आखिर में अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 94 रनों की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 173 रनों तक पहुंचाया।

अनुज रावत ने इस दौरान 25 गेंद में 48 रन बनाए, वह 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 1 रन के प्रयास में रन आउट हो गए। जबकि दिनेश कार्तिक इस पारी में 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 04 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 04 विकेट लिए, उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा।

गौरतलब है कि 174 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन कप्तान के विकेट के बाद ऐसा लगा मानों कोई बवंडर आ गया। क्योंकि दूसरे सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 बॉल में 37 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिशेल ने भी इसी आक्रामकता को बरकरार रखा। नतीजा टीम 11 ओवर में ही 100 रनों के आंकड़े को पार कर गई।

हालांकि इसके बाद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई। दोनों ने मिलकर 66 रनों की साझेदारी के साथ टीम की जीत को सुनिश्चित किया। 8 बॉल का खेल शेष रहते हुए ही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। शिवम दुबे नाबाद 34 तथा रविंद्र जडेजा नाबाद 25 रन बनाकर जीत के हीरो रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कैमरून ग्रीन ने तीन ओवर में सर्वाधिक 02 विकेट लेकर अपना बेस्ट दिया।

Live Updates
2024-03-22 18:26 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। मैच के आखिरी क्षणों में शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम के लिए 66 रन जोड़े। इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने अपना पहला मैच जीत लिया।

2024-03-22 18:08 GMT

बल्लेबाजों से सजी हुई टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में इतनी दिक्कत होने लगी। टीम को अभी भी 04 ओवर में 34 रनों की ओर जरूरत है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों में 06 विकेट भी बाकी है। महेंद्र सिंह धोनी भी अपने बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं।

2024-03-22 17:57 GMT

एक समय 11 ओवर के बाद 100 रनों का आंकड़ा पार करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 14 ओवर के बाद केवल 121 रन तक पहुंची है। इस दौरान टीम ने अपने चार विकेट भी खो दिए। मौजूदा समय में शिवम दुबे नाबाद 6 रन तथा रविंद्र जडेजा नाबाद 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि महेंद्र सिंह धोनी का आना भी बाकी है।

2024-03-22 17:39 GMT

174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मात्र 11 ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। 11 ओवर की समाप्ति के बाद टीम ने 03 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। इस समय डेरिल मिशेल नाबाद 18 तथा शिवम दुबे नाबाद 02 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2024-03-22 17:36 GMT

सीएसके की टीम ने अजिंक्य रहाणे के रूप में अपना तीसरा विकेट खो दिया। अजिंक्य रहाणे ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से 02 चौकों के साथ 18 बॉल में 27 रन बनाए थे। हालांकि वह कैमरून ग्रीन को अपना विकेट दे बैठे। ग्रीन जो की इस पारी में अपना पहला ही ओवर फेंकने आए थे, रहाणे का कैच ग्लेन मैक्सवेल ने लिया।

2024-03-22 17:25 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को रचीन रविंद्र के रूप में दूसरा झटका भी लग गया। टीम के सलामी बल्लेबाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 03 चौके और 03 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 250 का रहा। उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद 02 विकेट के नुकसान पर 71 रन रहा।

2024-03-22 17:16 GMT

174 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने धाकड़ शुरुआत दी है। हालांकि टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में एक विकेट जरूर को दिया। लेकिन रचीन रविंद्र के ताबड़तोड़ नाबाद 31 रन और अजिंक्य रहाणे के नाबाद 11 रन सहित टीम पहले पावरप्ले के बाद 01 विकेट के नुकसान पर 60 रनों तक पहुंच गई। जबकि आरसीबी की ओर से तमाम गेंदबाज इस पावरप्ले में बेहद महंगे साबित हुए।

2024-03-22 17:07 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा. उन्होंने 15 बॉल में 15 रन बनाए। यश दयाल की ओर से डाले जा रहे चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने कैमरून ग्रीन के हाथों में कैच थमा दिया।

2024-03-22 17:01 GMT

आपको बताते चलें कि 174 रनों का पीछा कर रही सीएसके की सलामी जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। शुरुआती तीन ओवर में ऋतुराज गायकवाड और रचीन रविंद्र ने मिलकर 28 रन बटोरते हुए टीम को एक विस्फोटक और उम्दा शुरुआती दी है।

2024-03-22 16:50 GMT

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मुकाबले में 174 रनों के टारगेट का पीछा करना शुरू कर दिया है। पहले ओवर में 08 रन आए, यह तमाम रन ऋतुराज गायकवाड़ ने 02 चौकों से प्राप्त किए हैं।

Tags:    

Similar News