CSK vs RCB Match Highlights: सीएसके ने जीता पहला मैच, आरसीबी को 6 विकेट से हराया

Update:2024-03-22 21:59 IST
Live Updates - Page 2
2024-03-22 16:15 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 174 रनों का टारगेट

आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम ने अपने 5 विकेट 78 रनों पर गवां दिए। लेकिन इसके बाद अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) ने मिलकर 95 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 173 रनों तक पहुंचाया। अब महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को इस मैच को जीतने के लिए 174 रन बनाने होंगे।

2024-03-22 16:02 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: कार्तिक और रावत ने आरसीबी की पारी को संभाल

18 ओवर समाप्त होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन है। इस दौरान अनुज रावत और दिनेश कार्तिक के बीच 70 रनों की साझेदारी भी हो गई है। रावत जहां 41 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं, तो वहीं दिनेश कार्तिक भी 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

2024-03-22 15:39 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: 14 ओवर के बाद आरसीबी 90/5

आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि शुरुआती 14 ओवर में टीम केवल 90 रनों तक ही पहुंच पाई। इस दौरान 05 विकेट भी खो दिए। जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल हैं। जबकि चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट लिए।

2024-03-22 15:27 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: आरसीबी का 5वां विकेट गिरा, मुस्तफिजुर रहमान के खाते में चौथा विकेट

विराट कोहली को 21 रनों पर आउट करने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने कैमरून ग्रीन को भी बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 22 गेंद में 18 रन बनाए, आरसीबी का स्कोर 78/5 पहुंचा। वहीं रहमान को मुकाबले में चौथी सफलता भी मिली।

2024-03-22 15:22 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: आरसीबी को लगा सबसे बड़ा झटका, विराट कोहली 21 रन बनाकर हुए आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में अपने आप को फ्रिज पर सेट कर चुके विराट कोहली 20 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने मैच में पहले ही 02 विकेट ले चुके मुस्तफिजुर रहमान को अपना विकेट दिया। रचीन रविंद्र ने एक बार फिर से अच्छा कैच पकड़ा।

2024-03-22 15:10 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पूरे किए 50 रन, टीम ने गवाएं तीन विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 08 ओवर के बाद अपने टीम स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया। यहां अभी भी विराट कोहली 09 रन पर नाबाद खेल रहे हैं, जबकि कैमरून ग्रीन 08 रन पर नबाद खेल रहे हैं, टीम का स्कोर 55/3 है।

2024-03-22 15:06 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: आरसीबी को लगा तीसरा झटका ग्लेन मैक्सवेल पहली बॉल पर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहली बॉल पर दीपक चाहर को अपना विकेट दे बैठे। स्टंप्स के पीछे खड़े होकर चेन्नई सुपर किंग्स से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से शानदार कैच लिया।

2024-03-22 14:31 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: आरसीबी के ओपनर विराट कोहली क्रीज पर पहुंचे

पिछले 3 महीने के लंबे क्रिकेट ब्रेक के बाद विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रीज पर पहुंच चुके हैं।

2024-03-22 14:21 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: आरसीबी और सीएसके अंतिम 11 खिलाड़ियों के नाम

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

2024-03-22 14:16 GMT

CSK vs RCB IPL Live Score Update: आरसीबी ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके पीछे का कारण उन्होंने अच्छे विकेट को ही ठहराया।

Tags:    

Similar News