सात एकड़ में बना है अपने धोनी का नया महल, अक्षय तृतीया को था गृह प्रवेश

Update:2017-04-30 17:58 IST

रांची : क्रिकेट टीम के एक्स कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खेल रहे हैं, और उनका परिवार अक्षय तृतीया को हरमू रोड के घर को छोड़ रिंग रोड सिमलिया फार्म हाउस में शिफ्ट हो गया। धोनी के घर की शिफ्टिंग उनके दोस्तों ने करवाई।

ये भी देखें :‘चिकनी चमेली’ ने बताया आखिर क्यों ‘पव्वा चढ़ा के आई’ के वक्त शरमा रहे थे ‘कांचा चीना’

रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने धोनी का नया घर! घर नहीं जनाब महल, सात एकड़ में फैला है। इसमें नेट प्रेक्टिस एरिया, जिम और खूबसूरत बगीचा भी शामिल है। पूजा-अर्चना में परिवार के साथ कई करीबी भी मौजूद थे। धोनी आईपीएल सीजन के बाद अपने इस घर में पहली बार रहने आएंगे। हरमू रोड़ वाले घर में धोनी 2009 से रह रहे थे।

उनके माता-पिता, पत्‍नी साक्षी और बेटी उनके साथ रहते हैं। जबकि बड़े भाई नरेंद्र अलग घर में रहते हैं।धोनी का बचपन मेकॉन की कॉलोनी में बीता है।

Tags:    

Similar News