डोमिंगो ने किया द. अफ्रीका कोच पद के लिए पुन: आवेदन, बड़े खिलाडीयों का है साथ
जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा मुख्य कोच रसैल डोमिंगो ने टीम के मुख्य कोच पद के लिए दोबारा आवेदन दिया है। उनका मौजूदा करार इसी साल अगस्त में खत्म हो रहा है।
ऐसी अटकलें थी कि क्रिकेट दाक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कोच पद के लिए दोबारा पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद डोमिंगो अपने पद पर बने रहने नहीं चाहते और करार खत्म होने के बाद वह इसे आगे नहीं बढाएंगे।
क्रिकइंफो ने डोमिंगो के हवाले से लिखा है, "मैंने अपना आवेदन दे दिया है और मेरा इंटरव्यू भी हो चुका है।"
वह इस समय लंदन में हैं जहां टीम को तीन दिन बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में बुरे प्रदर्शन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में डोमिंगो ने कहा था कि उन्होंने कोच पद पर बने रहने के बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।
डोमिंगों के अलावा विंडीज टीम के पूर्व कोच फिल सिमंस ने भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच पद के लिए दावेदारी पेश की है। वहीं लायंस के कोच ज्यॉफ्री टोयाना ने भी कोच पद के लिए आवेदन दिया है।
डोमिंग ने कहा है कि नतीजा चाहे जो कुछ भी हो मैं पहले अपने मौजूदा कार्यकाल को समाप्त करूंगा।
उन्होंने कहा, "इस टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैंने इस टीम के साथ बिताए गए समय का लुत्फ उठाया है। उम्मीद है कि मैं इसे जारी रखूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोई बात नहीं। जो होगा टीम के हित में होगा। मेरा कार्यकाल अच्छा रहा और मैंने अपने हर एक पल का लुत्फ उठाया है।"
ऐसी खबरें हैं कि फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, अब्राहम डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का समर्थन डोमिंगो को है और इसी लिहाज से उनका दोबारा कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है।