क्रिकेट के जनक अंग्रेजों को बैंगलोर में श्रीलंका ने भगा भगाकर मारा, उपविजेता टीम इंग्लैंड हुई वर्ल्ड कप से बाहर

World Cup 2023 ENG vs SL: वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के हाथों 8 विकेट से पराजय मिलने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई उपविजेता टीम

Update:2023-10-27 13:38 IST

ENG vs SL (photo. Social Media)

World Cup 2023 ENG vs SL: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) की टीमों के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच उतना ज्यादा रोमांचक नहीं हुआ और बड़े ही एक तरफ अंदाज में श्रीलंका की टीम ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम अनौपचारिक रूप से वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुकी है। बता दें कि इंग्लैंड बतौर उप विजेता इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने उतरी थी।

वर्ष 2019 में इंग्लैंड की धरती पर आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने जैसे-तैसे फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी। लेकिन, 2023 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा शर्मनाक रहा या यूं कहें कि इंग्लैंड पाकिस्तान से भी खराब प्रदर्शन कर रही है। इसके बाद कई सारे क्रिकेट दिग्गजों ने भी इंग्लैंड की टीम की खूब आलोचना की और सुधार करने के लिए काफी ज्यादा सोच-विचार करने की भी सलाह दे दी।

बेटिंग में इंग्लैंड फ्लॉप


आपको बताते चलें कि इस मैच (ENG vs SL) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि टीम की शुरुआत कहने को ठीक-ठाक हुई और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 45 रन जोड़े। लेकिन, इसके बाद धीरे-धीरे टीम के विकेट गिरना शुरू हुए और यह सिलसिला आखिर तक भी नहीं रुका।

बैटिंग के मामले में आठवें नंबर तक बल्लेबाज लेकर चलने वाली इंग्लैंड की टीम श्रीलंका की गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गई। टीम केवल अपनी पारी के 33 ओवर खेल सकी और इस दौरान 156 रन पर ही ऑलआउट होकर ढेर हो गई। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच किसी एक वर्ल्ड कप मैच में शायद इंग्लैंड का इससे कम टारगेट स्कोर कभी नहीं रहा होगा। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई गेंदबाजों की भी इसके बाद खूब तारीफ भी हो रही है।

श्रीलंका के बल्लेबाजी ने पलटा गेम

गौरतलब है कि जहां चिन्ना स्वामी की बैटिंग पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली पारी में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। तो वहीं दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खेल को अलग ही रूप दे दिया। हालांकि श्रीलंका की शुरुआत भी काफी खराब हुई थी और 23 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट भी गिर गए थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सदीरा राशेन समरविक्रमा के साथ मिलकर शानदार शतकीय पार्टनरशिप की।

इसी शतकीय साझेदारी के कारण ही टीम को एक जबरदस्त जीत भी मिली। श्रीलंका की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया और 26वें ओवर की चौथी गेंद तक इंग्लैंड के मामूली से टारगेट को भी चेस कर लिया। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने अंक तालिका में छलांग लगाकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया है और इंग्लैंड अब एक बार फिर से 9वें स्थान पर अपने पैर जमा चुकी है।

Tags:    

Similar News