नई दिल्ली : फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप-ए के दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान भारत को रोमांचक मैच में कोलंबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
कोलंबिया ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को संघर्ष भरे मुकाबले में 2-1 से मात दी।
ये भी देखें: दिवाली पर चीनी उत्पादों की बिक्री में 40-45 फीसदी कमी होगी : Assocham
कोलंबिया के लिए 49वें और 83वें मिनट में जुयान सेबास्टियन पेनालोजा ने दो गोल दागे। भारत के लिए एक मात्र गोल जैक्सन सिंह ने 82वें मिनट में किया।
भारत ने हालांकि इस मैच में उम्मीद से कहीं बेहतर खेल दिखाया और अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर कोलंबिया को पहले हाफ में एक भी गोल नहीं करने दिया।
ये भी देखें: TV के आधे दर्शक 2020 तक मोबाइल स्क्रीन पर देखेंगे प्रोग्राम्स: एरिक्सन
भारत इस मैच में कभी भी बैकफुट पर या किसी तरह के दबाव में नहीं दिखा और उसने लगातार अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया। इस हार के बाद हालांकि भारत की अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।
वहीं कोलंबिया ने अपनी अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।