फ्रेंच ओपन: wheelchair खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने Alfie Hewett

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में व्हीलचेयर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले एल्फी हेवेट (Alfie Hewett) पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं।

Update: 2017-06-11 10:05 GMT
फ्रेंच ओपन: wheelchair खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने Alfie Hewett

पेरिस: फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में व्हीलचेयर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले एल्फी हेवेट (Alfie Hewett) पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हेवेट ने अर्जेटीना के गुस्तावो फर्नांडेज (Gustavo Fernandez) को मात देकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। हेवेट ने गुस्तावो को 0-6, 7-6, 6-2 से हराया।

वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज हेवेट ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, "मुझे इस सप्ताह अपने प्रदर्शन को लेकर अच्छा महसूस हो रहा था। मुझे अपनी जीत पर भरोसा नहीं हो रहा है।"



शनिवार को हेवेट अपने ब्रिटिश साथी गार्डन रीड (Gordon Reid) के साथ पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें फ्रांस के स्टीफेन हु़डेट (Stephane Houdet) और निकोलस प्रीफर (Nicolas Peifer) के हाथों हार मिली।

प्रीफर और हुडेट ने यह मैच 6-4, 6-3 से जीता। रियो ओलंपिक के फाइनल में भी प्रीफर और हुडेट ने रीड और हेवेट को हराया था।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News