GT vs LSG IPL 2022: ऐसी हो सकती है 11 खिलाड़ियों की टीम मैदान पर, GT और LSG के बीच मुकाबला आज

GT vs LSG IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला है जो दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा।;

Written By :  Prashant Dixit
Published By :  Monika
Update:2022-03-28 12:45 IST

गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला (फोटो : सोशल मीडिया )

GT vs LSG IPL 2022: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर सोमवार 28 मार्च की शाम 7:30 बजें से लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स(GT) की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात की टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। ये आईपीएल के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला है जो दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा। गुजरात की नेतृत्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। दोनों नए कप्तान के सामने सही प्लेइंग-11 इलेवन उतारने की चुनौती भी होगी। GT और LSG दोनों टीमें पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी हैं लेकिन दोनों के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। LSG की टीम को बहुत से एक्सपर्ट प्लेऑफ का दावेदार मान रहे हैं। तो वहीं गुजरात टाइटंस को थोड़ा कम आंका जा रहा है। लेकिन देखने पर GT की टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं।

GT की टीम

गुजरात टाइटंस में बैटिंग में हार्दिक पंड्या, रहमानुल्लाह गुरबाज, शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह मान और रिद्धिमान साहा जैसे बड़े नाम शमिल है। वहीं युवा साई सुदर्शन व अभिनव मनोहर जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा है। स्पिन गेंदबाजी में गुजरात के पास नंबर वन टी20 गेंदबाज राशिद खान हैं। उनका साथ देने के लिए नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, जयंत यादव जैसे फिरकी गेंदबाज भी टीम का हिस्सा है। टीम का पेस अटैक भी धारदार है उनके पास मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्युसन जैसे नाम हैं। वहीं विजय शंकर और डॉमिनिक ड्रेक्स जैसे ऑलराउंडर भी टीम में शामिल हैं।

LSG की टीम

लखनऊ सुपर जाएंट्स की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान केएल राहुल ही हैं। वे 2018 के बाद से लगातार आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। टीम को तेजतर्रार शुरुआत देने का जिम्मा उन्हीं पर रहेगा। उनका साथ देने के लिए क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, मनन वोहरा टीम का हिस्सा है। LSG की टीम को उसके ऑलराउंडर ताकतवर बनाते हैं। इनमें मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा जैसे चेहरे शामिल हैं। ये खिलाड़ी अपनी बॉलिंग और बैटिंग से मैच का रूख पलटने की काबिलियत रखते हैं। LSG के बॉलिंग अटैक में यहां स्पिन में रवि बिश्नोई, शाहबाज नदीम जैसे बॉलर हैं। तो वहीं तेज गेंदबाजी में एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंता चमीरा और आवेश खान जैसे घातक गेंदबाज हैं। हालांकि मार्क वुड के बाहर होना टीम के बड़ा झटका लगा है।

ऐसी हो सकती है आज के मुकाबले में GT और LSG की टीमें।

GT की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, गुरुकीरत सिंह मान, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डोमिनिक ड्रैक्स और लॉकी फर्गुसन।

LSG की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, , मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, कारण शर्मा व आवेश खान।

Tags:    

Similar News