World Cup 2023 SA vs SL Highlights: श्री लंका और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का चौथा मैच खेला गया। यह मैच शनिवार के डबल मैच का दूसरा मैच रहा। यह मैच दोपहर 2 बजे खेला गया। जो कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दासुन शनाका के नेतृत्व में श्री लंका की टीम वर्ल्ड कप मैच में खेल रही है। वहीं साउथ अफ्रीका के टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा कर रहें है। मौसम दिल्ली में एकदम साफ और खेल के मुताबिक रहा। श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन की पारी दक्षिण अफ्रीका ने खेली। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शतक जड़ा, इसके बाद नंबर तीन रासी वैन डेर डूसन ने अपना पहला विश्व कप शतक बनाया। दक्षिण अफ्रीका के 429 के स्कोर में एडेन मार्कम के 49 गेंदों में बनाए गए शतक से भी मदद मिली, जो विश्व कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 428 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लंका टीम 326 पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 102 रनों से जीत लिया है।