World Cup 2023 AUS vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड को 5 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया 250 के पार, 35-254/3
31 वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 32 वे ओवर के लिए ग्लेन फिलीप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के लिए ट्रेट बोल्ट क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 35 वें ओवर के लिए मैट हेनरी क्रीज पर आए, इस ओवर में 250 के पार ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 254 के स्कोर पर है।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 30-230/3
30 वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीवन स्मिथ आउट हो गए। यह विकेट भी ग्लेन फिलीप्स क्रीज के नाम रहा। विकेट की हैट्रिक फिलिप्स ने पूरी की। 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 230 के स्कोर पर है।
29 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 227 के स्कोर पर, 29-227/2
25 वें ओवर के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 26 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 27 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 29 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 227 के स्कोर पर है।
न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता, ऑस्ट्रेलिया 24-201/2
23 वें ओवर के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, इस ओवर में 200 के आंकड़े को टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 200 के स्कोर पर है। 24 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी सफलता न्यूजीलैंड को मिली। ट्रैविस हेड 109 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। स्टीवन स्मिथ क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 201 के स्कोर पर है।
ट्रैविस हेड का शतक पूरा, 22-191/1
21 वें ओवर के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, इस ओवर में ट्रैविस हेड के छक्के के साथ 10 रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, 99 रन की पारी खेलकर ट्रैविस हेड क्रीज पर मौजूद है। ओवर के तीसरा गेंद पर ट्रैविस हेड का शतक पूरा हुआ। 59 गेंदो पर 100 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 191 के स्कोर पर है।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 20-177/1
20 वें ओवर के पहली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को पहली सफलता मिली। डेविड वार्नर 81 रन की पारी 65 गेंदो पर खेलकर पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली।
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 175 के स्कोर पर, 19-175/0
18 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। 19 वें ओवर के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 175 के स्कोर पर है।
ऑस्ट्रेलिया 158 के स्कोर पर, 17-158/0
16 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 158 के स्कोर पर है। डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड 77 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया 150 के पार, 15-151/0
13वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए,इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए, इस ओवर में सिर्फ 2 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 150 के आंकड़े को ऑस्ट्रेलिया ने पार कर लिया है। ओपनर बल्लेबाजों के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हुई।
ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर में 133 के स्कोर पर, 12-133/0
11 वें ओवर के लिए मिचेल सेंचनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए लॉकी फर्गयूसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 133 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।