World Cup 2023 BAN Vs SL Highlights: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 38 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश की टीम दिल्ली के स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखी। कुशल मेंडिस की नेतृत्व वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत बहुत ही खराब रही। हालांकि बाद के मैच में श्रीलंका को 2 मैच में जीत मिली। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए। चरिथ असलांका के शतक के साथ 279 का स्कोर ऑल आउट होकर बना पाई। जिसे बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बना लिया। 282 का स्कोर बनाकर बांग्लादेश 3 विकेट से यह मैच जीत गई है। शाकिब अल हसन टीम के कप्तान को प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बांग्लादेश 6 पॉइंट्स के साथ 7 वें नम्बर पर आ चुकी है। आज के मैच में बांग्लादेशी कप्तान द्वारा किसी प्लेयर को टाइम आउट नियम के जरिए आउट करार करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। जिससे दोनों टीमों के बीच गर्मा गर्मी का माहौल रहा। मैच की समाप्ति के उपरांत दोनों टीमों ने हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। इस जीत के बाद भी बांग्लादेश का सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है।