World Cup 2023 IND vs NZ Highlights: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 21 वां मैच खेला गया। यह मैच रविवार 22 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड ने अपने चारों मैच में सभी जीते थे। वहीं, दूसरी ओर भारत ने भी चार मैच खेले और सभी मैच को जीतते आई थी। प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड पहले नम्बर पर थी। वहीं भारत दूसरे नंबर पर था। भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपने पांचवे मैच के लिए न्यूज़ीलैंड के सामने थी। इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को बात करें तो, कीवी टीम भारतीय टीम पर हमेशा भरी रही। लेकिन इस बार दोनों ही टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में काफ़ी प्रभावी रहा। ऐसे में वर्ल्ड कप का यह मुकाबला बहुत ही खास था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने ऑल आउट होकर 50 ओवर में 273 रन बनाए। भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने 274 रन के लक्ष्य को विराट कोहली के 95 रन की पारी के बदौलत हासिल कर लिया। भारत के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, मोहम्मद शमी का 5 विकेट का हॉल भी टीम को जीत का बड़ा कारण रहा। भारत ने 6 विकेट गवांकर लक्ष्य को पूरा किया। विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में अपने दूसरे शतक से चूक गए। लेकिन भारत को जीत के करीब पहुंचा चुके थे। रवींद्र जडेजा ने शानदार चौके के साथ मैच को खत्म किया। इस जीत के साथ भारत प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच चुकी है। भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है।