World Cup 2023 IND vs SA Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 37 वां मैच खेला गया। यह मैच रविवार 5 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। आज का मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा। आज भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी विराट कोहली आज अपना 35 वां जन्मदिवस मना रहे है। टेंबा बावुमा की नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत से ही प्रदर्शन बेहतरीन रहा। लेकिन पहले नीदरलैंड्स फिर भारत से हार मिली है। भारत 8 जीत के साथ वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर विराजमान है। जिससे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम पहली है। हालांकि, साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11(South Africa Playing 11) -क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी। भारत की प्लेइंग 11 (India Playing 11)-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 327 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया। 5 विकेट के नुकसान पर भारत ने 326 रन बनाए। विराट कोहली ने आज अपना 49 वां शतक पूरा कर लिया है। रनचेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 83 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिससे भारत 243 रन से वर्ल्ड कप में 8वीं जीत हासिल करने में सफल रही।