World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

Update:2023-10-23 22:00 IST
Live Updates - Page 4
2023-10-23 10:49 GMT

अफगानिस्तान को चौथी सफलता, 34-163/4

33वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, सउद शकील के चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान को चौथी सफलता मिली। सउद शकील आउट हो गए। 25 रन की पारी 34 गेंदो मे खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 163 के स्कोर पर है। 

2023-10-23 10:44 GMT

पकिस्तान 150 के पार, 32-151/3

31 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में पाकिस्तान 150 के पार पहुंच चुकी है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 151 के स्कोर पर है। 

2023-10-23 10:42 GMT

30 ओवर में पाकिस्तान 139 के स्कोर पर,

पाकिस्तान 30 ओवर में 139 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। अबतक 3 विकेट का नुकसान टीम को हुआ है। बाबर आजम और सउद शकील क्रीज पर मौजूद है। 

2023-10-23 10:16 GMT

पाकिस्तान को तीसरा बड़ा झटका, 25-120/3

24 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 25 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए,  ओवर के चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान आउट हो गए। रिजवान 10 गेंदो पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सउद शकील क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 120 के स्कोर पर है। 

2023-10-23 10:08 GMT

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 23-110/2

21 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 23 वें ओवर के लिए नूर अहमद  क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक को आउट कर दिया। 58 रनो की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 110 के स्कोर पर है।

2023-10-23 09:37 GMT

पाकिस्तान 100 रन के पार , 20-100/1

17 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 85 के स्कोर पर है। 18 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 19 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में अबदुल्लाह शफीक क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान 100 रन के आंकड़े को पार कर चुका है। 

2023-10-23 09:21 GMT

16 ओवर में पाकिस्तान 82 के स्कोर पर, 16-82/1

12 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 15 वेें ओवर के लिए बाबर आजम क्रीज पर आए, इस ओवर में भी 3 रन की बढ़त मिली। 16 वें ओवर के लिए मेहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान 82 के स्कोर पर है। 

2023-10-23 09:04 GMT

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, 11-63/1

9 वें ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 10 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 11 वें ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर इमाम अल हक आउट हो गए। पाकिस्तान की पहली विकेट 56 के स्कोर पर गिरी। 17 रन की पारी खेलकर इमाम पवेलियन लौट गए। बाबर आजम क्रीज पर आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 63 के स्कोर पर है।

2023-10-23 08:57 GMT

पाकिस्तान 50 के पार, 8-51/0

6 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में दो चौके के साथ 12 रन की बढ़त मिली। 7 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए,  इस ओवर में 50 रन के आंकड़े को टीम ने पूरा कर लिया है। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-23 08:35 GMT

पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 5-26/0

पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर मौजूद है। ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक क्रीज पर आए, पहला ओवर डालने नवीन अल हक क्रीज पर आए, इस ओवर  में 5 रन की बढ़त मिली। दूसरे ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। तीसरे ओवर के लिए नवीन अल हक क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। चौथे ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। पांचवें ओवर के लिए नवीम आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 26 के स्कोर पर है। 

Tags:    

Similar News