World Cup 2023 PAK vs BAN Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 31 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 30 अक्टूबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान कोलकाता के स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखीं। बाबर आजम की नेतृत्व वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत अच्छी रही। लेकिन बाद में भारत से मुकाबले के बाद पाकिस्तान मैच जीतने में असफल रही थी। आज बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने तीसरी जीत दर्ज कर ली है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों का मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय हैं। बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों के बीच 128 रन की साझेदारी ने मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया। पाकिस्तान के तरफ़ से फखर जमान ने 81 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के तरफ़ से मेहदी हसन मिराज ने ही तीन विकेट झटके थे। वहीं पाकिस्तान के तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट की हैट्रिक ली। इफ्तिखार अहमद के नाम एक , हारिस रउफ के नाम 2 और उसामा मीर के नाम एक विकेट रहा। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को छोटे से लक्ष्य पर ही रोक दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश वर्ल्ड कप से ऑफिशियली बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान की जीत ने आगे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगा कर रखी है। फखर जमान ने टीम में शानदार वापसी की हैं। 81 रन की पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से फखर जमान को नवाजा गया।