World Cup 2023 PAK vs SA Highlights: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 26 वां मैच खेला गया। यह मैच शुक्रवार 26 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान ने अपने पांच मैच में दो मैच जीते थे। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने भी पांच मैच खेले और चार मैच में जीत हासिल कर पाई थी। आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका को रन चेज करना था। जो कि टेंबा बावुमा के कम्पनी के लिए एक चुनौती थी। पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए। 46.4 ओवर में 270 के रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा। साउथ अफ्रीका के तरफ़ से तबरेज शम्सी ने 4 विकेट का हॉल पूरा किया था। वहीं मार्को यानसन के नाम भी विकेट की हैट्रिक रही। रन चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरूआत बेहतरीन की। लेकिन चौथे ही ओवर में साउथ अफ्रीका ने अपना बड़ा विकेट क्विंटन डिकॉक का गवां दिया। जिसके बाद एडेन मारक्रम को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 30 रन के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच पाया। एडेन ने 91 रन की बड़ी पारी इस रन चेज में खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। जिसके बाद आखिरी शॉट केशव महाराज के बल्ले से चौके के रूप में निकली। यह विजयी चौका साबित हुआ। जिससे साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक रोमांचक जीत दर्ज़ कर पाई। इस जीत के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच तबरेज रहे। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। जिसके बाद 2 से ज्यादा रन रेट से साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 टीम बन चुकी है। वहीं पाकिस्तान छठवें नंबर पर पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका टीम का वर्ल्ड कप 2023 में फॉर्म बहुत ही प्रभावशाली रहा है। टीम नंबर 3 के नीचे नहीं गिरी है। भारत से साउथ अफ्रीका का मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा।