World Cup 2023 SA vs NED Highlights: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर जीता मैच
15 ओवर में 50 रन की पारी 3 विकेट के नुकसान पर
12 वें ओवर के लिए कोएट्जी आए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए कागिसो रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए कोएटजी आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए कागिसो रबाडा क्रीज कर आए। यह ओवर भी मैडेन रहा। नीदरलैंड्स 50 रन के स्कोर पर है।
नीदरलैंड्स का तीसरा विकेट गिरा, 11-41/3
9 वें ओवर के लिए रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर से 1 रन की बढ़त मिली। 10 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली 11 वें ओवर में साउथ अफ्रीका को तीसरी सफलता मिली कागिसो रबाडा ने बास डी लीडे का विकेट गिरा। 7 गेंद पर 2 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। 41 के स्कोर में 3 विकेट का नुकसान टीम को हो चुका है।
लगातार दूसरे विकेट का झटका, 8-27/2
8वां ओवर डालने मार्को यॉनसन क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर मैक्स ओडाउड का विकेट लिया। 25 गेंदो पर 18 रन की पारी खलेकर आउट हो गए। बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 27 के स्कोर पर नीदरलैंड्स पहुंच चुकी है।
नीदरलैंड्स का पहला विकेट गिरा, 7-24/1
6 वें ओवर के लिए मार्को जानसन क्रीज पर आए। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 7 वें ओवर के लिए कागिसो रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर विक्रीमजीत सिंह आउट हो गए। 16 गेंदो पर 2 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कॉलिन एकरमन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली।
नीदरलैंड्स बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 5-21/0
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड क्रीज पर ओपनिंग के लिए मौजूद है। पहला ओवर डालने लुंगी एंगिडी आए, पहले ओवर में एक भी रन नहीं मिले थे। दूसरा ओवर डालने मार्को यॉनसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 6रन की बढ़त मिली। तीसरा ओवर डालने लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए यॉनसन की वापसी हुई। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। नीदरलैंड्स 16 के स्कोर पर है। 5 वें ओवर के लिए लुंगी एंगीडी क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 21 के स्कोर पर नीदरलैंड्स है।
इस प्रकार होगा पावरप्ले
पहला पावरप्ले 1-9 ओवर का होगा, अगला पावरप्ले 10-35 ओवर का होगा और अंतिम पावरप्ले 36-43 ओवर का होगा।
बारिश के वजह से 43 ओवर का मैच
धर्मशाला में खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले में 7 ओवर की कटौती की गई है। मैच 43 ओवर का खेला जाएगा।
टॉस के बाद फिर बारिश के आगाज से मैच में वापस देरी
धर्मशाला में बारिश फिर लौट आई है। टॉस के बाद फिर बारिश के आगाज से मैच में वापस देरी होने लगी है।
यहां देखें प्लेइंग 11
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम;
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम;
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंवाइट किया है।