IND vs AUS World Cup Final Highlights: विश्व कप 2023 टूर्नामेंट की समाप्ति भारत के हर के साथ हुई। क्रिकेट के इस महात्योहर का आखिरी मुकाबला आज खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले में 2003 के बाद एक बार फिर आमने सामने थी। भारत अपनी तीसरी जीत और ऑस्ट्रेलिया छठवीं जीत के लिए मुक़ाबला कर रही थी। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े मैदान अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां 1लाख 30 हजार भारतीय फैंस के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथों से चैम्पियन बनने का मौका छीन लिया।यहां देखें प्लेइंग 11 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); भारत अपरिवर्तित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया अपरिवर्तित प्लेइंग 11 - ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कैप्टन), एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। जिसका कारण शाम को ओस बताया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी में बहुत ही खराब प्रदर्शन दिया। सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 40 के ऊपर स्कोर बना पाए। जिनमे कैप्टन रोहित शर्मा (47), विराट कोहली(52) और केएल राहुल(66) का स्कोर था। वही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट की हैट्रिक ली थी। भारत 50 ओवर में ऑल आऊट होकर 240 रन बना पाया था। ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम 4 विकेट के नुकसान पर ट्रैविस हेड के शतक(137) और मार्नस लाबूशेन(58) के स्कोर से आसानी से लक्ष्य को हासिप करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ट्रैविस हेड के नाम रहा। भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनने से एक और बार रह गया। अब अगले 5 साल भारत को इंतजार करना पड़ेगा।