ICC ने किया कुछ ऐसा कारनामा, फैंस ने लगाई लताड़

दरअसल, लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया. जैसे ही ये मैच खत्म हुआ वैसे ही आईसीसी एक वीडियो ट्वीट की.

Update: 2019-07-07 10:29 GMT
ICC ने किया कुछ ऐसा कारनामा, फैंस ने लगाई लताड़

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 9 जुलाई को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा किये गए एक ट्वीट से पाकिस्तानी प्रशंसक काफी नाराज हो गए हैं, जिसके बाद आईसीसी की काफी आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल मुकाबले हुए तय, भारत की भिडंत न्यूजीलैंड से

दरअसल, लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया. जैसे ही ये मैच खत्म हुआ वैसे ही आईसीसी एक वीडियो ट्वीट की.

यह भी पढ़ें: यहां देखें करोड़ों की कार में घूमने वाले महेंद्र सिंह धोनी की पहली बाइक

वीडियो में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज बॉलिंग करवा रहे थे कि तभी उनकी एक बॉल स्लिप हो गई. इस वीडियो को आईसीसी ने 'When your bowling coach tell you to give it flight' कैप्शन के साथ लिखा है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तानी फैंस आईसीसी से काफी नाराज हैं. फैंस आईसीसी के इस ट्वीट अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday: जब महिला ने धोनी के साथ सारेआम की ऐसी हरकत और फिर…

Tags:    

Similar News