इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत, सचिन-लारा फिर होंगे आमने-सामने
IND Legends vs WI Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में बुधवार को इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। जहां एक तरफ इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लीजेंड्स की कमान ब्रायन लारा के हाथों में रहेगी।;
IND Legends vs WI Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में बुधवार को इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। जहां एक तरफ इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लीजेंड्स की कमान ब्रायन लारा के हाथों में रहेगी। सचिन-लारा अपने जमाने के सबसे महान बल्लेबाज़ रहे हैं। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज लीजेंड्स से काफी भारी नज़र आ रहा है। यह मैच 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि मैच शुरू होने से आधे घंटे पूर्व टॉस होगा।
अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है दोनों टीमें:
बता दें दोनों टीमों ने अभी तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में एक-एक मुकाबला खेला है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में जीत मिली है। जहां इंडिया लीजेंड्स ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को करारी शिकस्त दी। अब दोनों टीमें अंकतालिका में पहले स्थान पर आने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगी। अभी अंकतालिका में 4 अंकों के साथ श्रीलंका टॉप पर है।
ग्रीन पार्क पिच पर मिलती स्पिनर्स को मदद:
बता दें आज का मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर हमेशा ही स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर 150 रनों का टारगेट भी सामने वाली टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे। आज के मैच में एक बार फिर क्रिकेट फैंस को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की बल्लेबाज़ी का लुफ्त उठाने को मिलेगा।
इस प्रकार है दोनों टीमें:
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी।