Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: भारत को 99 रन से मिली बड़ी जीत, मैच के साथ सीरीज में भारत 2-0 से आगे
49 वां ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, इस ओवर में 5 रन मिले।
48 ओवर में 384 के स्कोर पर
48 वां ओवर डालने जोश हेजलवुड आए , ओवर की शुरुआत रवीन्द्र जडेजा ने चौके के साथ की। इस ओवर में 2 चौके के साथ 12 रन आए। भारत 384 के स्कोर पर।
24 गेंदो पर सूर्या का फिफ्टी पूरा
47 वां ओवर डालने सीन एबट आए, क्रीज पर रवीन्द्र जडेजा आए, सूर्यकुमार ने दूसरी गेंद पर 50 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। सिर्फ 24 गेंदो में 50 रन के आंकड़े पर पहुंच गए। इस ओवर में सूर्या के छक्के और 2 चौके के साथ 17 रन मिले।
भारत का पांचवा विकेट गिरा
46 वें ओवर के आखिरी गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए। केएल राहुल 38 गेंदो पर 542 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कैमरान के नाम यह विकेट रहा।
भारत 350 के पार
46 वां ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, ओवर के तीसरी गेंद पर सूर्या के चौके के साथ भारत 350 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। लगातार दूसरे चौके के साथ 50 रन की साझेदारी केएल राहुल और सूर्यकुमार के बीच पूरी हुई।
केएल राहुल का अर्धशतक पूरा
45 वें ओवर के पहली गेंद पर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 35 गेंदो में 50 रन की पारी खेलने में सपल रहे। सीन एबट 45 वां ओवर डालने आए। ओवर के दूसरे गेंद पर सूर्या का शानदार चौका देखने को मिला। इस ओवर में 8 रन मिले।
सूर्या की चमक में छक्कों की बरसात
44 वां ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, ओवर में सूर्या की चमक में छक्कों की बरसात देखने को मिली। लगातार 4 गेंदो पर छक्के की बरसात सूर्यकुमार यादव ने की। इस ोवर में 26 रन मिले।भारत 337 के स्कोर पर है।
ईशान किशन आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा
41 वें ओवर के पहले गेंद पर ईशान किशन ने छक्के के साथ 300 के आंकड़े को पार किया। फिर अगले ही गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए। 18 गेंदो पर 31 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ओवर पूरा करने आए। इस ओवर में 10 रन मिले। 42 वां ओवर डालने जोश हेजलवुड आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 43 वां ओवर डालने एडम जैम्प आए, इस ओवर में 1 रन मिले। भारत 311 रन 43 ओवर में बनाने में सफल रहा।
केएल राहुल और ईशान किशन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
40 वां ओवर डालने जोश हेजलवुड आए, ओवर के पांचवी गेंद पर केएल राहुल और ईशान किशन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस ओवर में 7 रन मिले।
भारतीय टीम 250 के पार
36 वां ओवर डालने स्पेंसर आए, क्रीज पर ईशान किशन और केएल राहुल मौजूद है। दो चौके के साथ इस ओवर में 11 रन आए। ओवर के पहली गेंद पर चौक के साथ भारत 250 के आंकड़े को पूरा करने में सफल रहा। 37 वां ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 38 वां ओवर डालने स्पेंसर जॉनसन आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 39 वां ओवर डालने सीन एबट आए, ईशान किशन के 2 चौके के साथ इस ओवर में 11 रन मिले।