IND vs AUS T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा 2-1 से जीती सीरीज, कोहली और सूर्या ने लगाएं अर्धशतक

IND vs AUS T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच हैदरबाद में खेला गया। जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-09-25 22:15 IST

IND vs AUS T20 Match Series (image social media)

IND vs AUS 3rd T20 Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज खेली गई है। जिस सीरीज का निर्णायक और आखिरी मैच आज रविवार 25 सितम्बर की शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदरबाद में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। जिस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6विकेट से हराकर के सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

IND ने AUS को 6 विकेट से हराया

IND - 187 रन - 4 विकेट - 19.5 ओवर

16-20 ओवर - सोलह से बीस ओवर के बीच भारत ने 44 रन एक विकेट खोकर बनाए है। 4.5 ओवर में 1विराट कोहली 63 रन का विकेट गिरा और 44 रन बने हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं भारत ने यह सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया किया है। कुल मिलाकर यह ओवर भी भारत के बल्लेबाजों के नाम रहे है।

11-15 ओवर - भारत ने ग्यारह से पन्द्रह ओवर के बीच 5 ओवर में 52 रन बनाए हैं। जबकि 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 143 रन पहुंचा गया है। सूर्या कुमार यादव 36गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए है। भारत का रन रेट 9.53 रन बढ़कर पहुंच गया है। कुल मिलाकर यह पांच ओवर भारत के नाम रहे है।

6-10 ओवर - भारत ने छह से दस ओवर के बीच 5 ओवर में 52 रन बनाएं। इस दौरान भारत का रन रेट 9.10 का बढ़कर पहुंच गया है। इस दौरान भारत ने एक भी विकेट नहीं गवाया। कुल 10 ओवर में स्कोर पहुंचा 2 विकेट पर 91 रन। विराट कोहली 35 रन तो सूर्य कुमार यादव 31 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। साथ ही यह पांच ओवर भारत के नाम पूरी तरह रहे है। 

1-5 ओवर - भारत ने एक ओवर से पांच ओवर तक 2 विकेट खोकर के 39 रन बनाए। रोहित शर्मा 17 रन तो केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए है। इस दौरान भारत का रन रेट 7.88 पहुंच गया। कुल मिला कर यह पांच ओवर ऑस्ट्रेेलिया टीम के नाम रहे है।

AUS - 186 रन - 7 विकेट - 20 ओवर

16-20 Over - सोलह से बीस ओवर के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 63 रन बनाए। इस दौरान टीम का कुल स्कोर 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 186 रन पहुंच गया है। टिम डेविड ने 27 गेंद पर 54 रन ही जोरदार पारी खेली। कुल मिलाकर यह पांच ओवर ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम रहे है।

11-15 ओवर - ग्यारह से पन्द्रह ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट गवाए और 37 रन बनाए। जबकि कुल स्कोर पहुंचा 15 ओवर में 6 विकेट 123 रन इस दौरान रन रेट घटकर 8.20 पहुंच गया और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके। कुल मिलाकर यह पांच ओवर भी भारतीय टीम के नाम रहे। 

6-10 ओवर - छह से दस ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट और खोए 24 रन बने है। जबकि 10 ओवर में कुल स्कोर 4 विकेट पर 86 रन हुआ। इस दौरान टीम का रन रेट घटकर 8.60 के करीब पहुंच गया। इस स्पेल में अक्षर पटेल ने एक रन आउट किया और वही यजुवेंद्र चहल ने एक स्टैंप आउट दिनेश कार्तिक के हाथो करवाया। कुल मिलाकर यह पांच ओवर भारतीय टीम के नाम रहे है।

1-5 ओवर - ऑस्ट्रेलिया ने पहले पांच ओवर में 2 विकेट खोकर के 62 रन बनाए। जिसमें से 52 रन कमरान ग्रीन ने मात्र 21 गेंद में बनाए। जबकि भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 1 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट झटका है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 12.4 का रहा है। कुल मिलाकर यह पांच ओवर दोनों टीम के नाम रहे है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, डेनिएल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़ैम्पा और जोश हेज़लवुड।

Tags:    

Similar News