IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को पहले वनडे में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने अंतिम विकेट के लिए 50 रनों ज्यादा की साझेदारी कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। मेहदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मेहदी हसन ने खेली करिश्माई पारी: टीम इंडिया को इस मैच में बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। एक समय टीम इंडिया इस मैच में बिल्कुल जीत के करीब नज़र आ रही थी। लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन ने करिश्माई पारी से टीम को रोमांचक जीत दिलाई। मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें यानी आखिरी विकेट के लिए 54 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। मिराज बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे। उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 39 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुस्तफिजुर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच सात दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।कुछ ऐसी रही टीम इंडिया की पारी: बता दें इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। छठे ओवर में ही ओपनर शिखर धवन 17 गेंदों में 7 रन बनाकर मेहंदी हसन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। उस समय टीम का कुल स्कोर महज 23 रन ही हुआ था। इसके बाद कप्तान रोहित 27 रन ने विराट कोहली के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन 48 रन के कुल स्कोर पर रोहित भी शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद टीम इंडिया के विकेट लगातार अंतराल से गिरत रहे। लेकिन दूसरी तरफ केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में शाकिब अल हसन ने पांच विकेट चटकाए। IND vs BAN 1st ODI लाइव स्कोर: आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, नजमुल हुसैन संतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।